रतलाम के आलोट में यूरिया खाद लूट प्रकरण में कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन गिरफ्तार
पुलिस ने रतलाम जिले के आलोट नगर में स्थित विपणन संघ के गोदाम से यूरिया खाद लूटने के मामले में कांग्रेस नेता व अभिभाषक योगेंद्रसिंह जादौन को इंदौर से हिरासत में ले लिया। वहां से उन्हें आलोट थाना लाया गया।
रतलाम/आलोट । पुलिस ने रतलाम जिले के आलोट नगर में स्थित विपणन संघ के गोदाम से यूरिया खाद लूटने के मामले में कांग्रेस नेता व अभिभाषक योगेंद्रसिंह जादौन को इंदौर से हिरासत में ले लिया। वहां से उन्हें आलोट थाना लाया गया। सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आक्रोश व्यक्त कर कहा कि लूट का आरोप झूठा है। उधर, अभिभाषक संघ ने भी जादौन की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए नेशनल लोक अदालत का बहिष्कार कर दिया। पुलिस मामले में आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला व अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि रबी सीजन में खाद की आपूर्ति में देरी होने से किसानों में रोष है।
आलोट क्षेत्र में 10 नवंबर को दोपहर तक कुछ किसानों को ही खाद मिल पाया था। शेष किसान खाद वितरण केंद्र (गोदाम) पर लाइन लगाकर खाद मिलने का इंतजार कर रहे थे। जानकारी मिलने पर विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्रसिंह जादौन व अन्य विपणन संघ के केंद्र पर पहुंचकर पावती रखकर किसानों को खाद देने की बात कही थी। इसे लेकर विधायक तथा केंद्र प्रभारी व कर्मचारियों के बीच बहस हो गई थी। बाद में विधायक गोदाम का शटर उठाकर किसानों से खाद लेने के लिए कहा था तो कई किसान गोदाम में घुसकर खाद की बोरियां उठाकर ले जाने लगे। कर्मचारियों ने किसानों को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति नियंत्रित की थी। चेक करने पर गोदाम में खाद की 28 बोरियां कम पाई गई थी।
ग्रेस नेता जादौन की की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता वीरेंद्रसिंह सोलंकी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्रसिंह परिहार, पार्षद अमित चौधरी, विधानसभा यूवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पांचाल, बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव निगम सहित अनेक कार्यकर्ता थाने पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लूट का आरोप गलत है, झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस आलोट विधानसभा क्षेत्र के ताल, आलोट व बड़ावदा में रविवार को बंद रखने पर विचार कर रही है। उधर, अभिभाषक संघ ने जादौन की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत का बहिष्कार किया। पुलिस उन किसानों की भी तलाश कर रही है, जो गोदाम में घुसकर खाद की बोरियां ले जा रहे थे।