गाजियाबाद : हिंडन-यमुना किनारे फार्म हाउसों में नशा-हुस्न का कॉकटेल …!

हिंडन-यमुना किनारे फार्म हाउसों में नशा-हुस्न का कॉकटेल:गाजियाबाद से नोएडा तक खूब होती हैं रेव पार्टियां …
ज्यादातर फार्म हाउसों के मालिक हैं रसूखदा …
गाजियाबाद के फार्म हाउस में मुजरा पार्टी कोई नई बात नहीं है। यहां से लेकर नोएडा तक हिंडन और यमुना किनारे बने सैकड़ों फार्म हाउसों में ऐसी पार्टियां खूब होती हैं। देर रात तक डीजे बजते हैं, महिला डांसर करती हैं, जाम छलकाए जाते हैं और नोट उड़ाए जाते हैं। इन सबके अलावा बाकी अवैध काम भी इन फार्म हाउसों में होते हैं। आबादी से दूर होने से किसी की नजर इन पर नहीं पड़ती। कई किलोमीटर दूर तक डीजे की आवाज पहुंचने के बावजूद पुलिस अनजान बनी रहती है।

SP सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, ‘जिस फार्म हाउस में लेट नाइट पार्टी की वीडियो वायरल हुई है, उसके संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच चल रही है। बाकी फार्म हाउसों पर भी हमारी नजर है।’

गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में हिंडन किनारे फार्म हाउस में मुजरा पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई है।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में हिंडन किनारे फार्म हाउस में मुजरा पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई है।

सबसे पहले पुराने मामलों पर नजर डालते हैं...

  • 8 जून 2021 को नोएडा सेक्टर-135 के फार्म हाउस में नाइट कर्फ्यू तोड़कर पार्टी कर रहे तीन विदेशी युवतियों समेत 16 लोग पकड़े गए।
  • 13 जून 2021 को नोएडा के सेक्टर-135 स्थित फार्म हाउस में देर रात रेव पार्टी हो रही थी। पुलिस ने छापा मार दिया। 14 युवक-युवती पकड़े गए।
  • 13 जून 2021 की रात ही नोएडा पुलिस ने एक और फार्म हाउस पर छापा मारकर साप्ताहिक बंदी में शराब व पूल पार्टी करते 61 युवक-युवतियों को अरेस्ट किया।
  • मई 2019 में सेक्टर-135 स्थित एक फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर 31 युवतियों समेत 192 लोगों को गिरफ्तार किया था।
तस्वीर पिछले साल नोएडा के एक फार्म हाउस की है। यहां नाइट पार्टी के नाम पर युवाओं को नशीला हुक्का पिलाया जा रहा था।
तस्वीर पिछले साल नोएडा के एक फार्म हाउस की है। यहां नाइट पार्टी के नाम पर युवाओं को नशीला हुक्का पिलाया जा रहा था।

अधिकारियों ने चहेतों को दिलाई जमीन, फिर बन गए फार्म हाउस

जानकार बताते हैं कि पुरानी सरकारों में गाजियाबाद-नोएडा में तैनात रहे अधिकारियों ने हिंडन-यमुना किनारे की जमीन अपने चहेतों को आवंटित करा दी थी। इसे डूब क्षेत्र भी कहा जाता है। इसके बाद इन जमीनों पर फार्म हाउस बनते चले गए। शुरुआत में अधिकारियों की पार्टियां इन जगहों पर हुआ करती थी। इस वजह से पुलिस ने हाथ डालना बंद कर दिया और फिर देखते ही देखते पार्टियों का लेवल बढ़ता चला गया। सूत्र ये भी बताते हैं कि ज्यादातर फार्म हाउसों का मालिकाना हक रसूखदारों के पास है, इसलिए वे बच जाते हैं।

पिछले दिनों ये फार्म हाउस पूल पार्टी के लिए बुक किया गया था, लेकिन पुलिस ने छापा मारकर रेव पार्टी पकड़ी थी।
पिछले दिनों ये फार्म हाउस पूल पार्टी के लिए बुक किया गया था, लेकिन पुलिस ने छापा मारकर रेव पार्टी पकड़ी थी।

यमुना डूब क्षेत्र में एक हजार फार्म हाउस अवैध

नोएडा प्राधिकरण ने साल 2022 में यमुना के डूब क्षेत्र में बने ऐसे करीब एक हजार फार्म हाउस चिह्नित किए थे, जो अवैध हैं। इन्हें ढहाए जाने का ब्लू प्रिंट भी बन चुका है। 17 जून को अथॉरिटी ने सेक्टर-135 स्थित डूब क्षेत्र में 1.05 लाख वर्गमीटर जमीन पर बने तीन बड़े क्लब हाउस और दो फार्म हाउसों को ध्वस्त करा दिया। ये जमीन करीब 52 करोड़ रुपए की है, जो कब्जामुक्त कराई गई। इससे पहले 8 जून 2022 को 50 से ज्यादा फार्म हाउस ध्वस्त किए गए थे। पूर्व में नोएडा में लगातार रेव पार्टियां कराने पर 11 फार्म हाउस सील भी किए गए थे।

यह फोटो नोएडा सेक्टर-135 के एक फार्म हाउस की है। टेबिल पर शराब की बोतल और हुक्के रखे हुए हैं।
यह फोटो नोएडा सेक्टर-135 के एक फार्म हाउस की है। टेबिल पर शराब की बोतल और हुक्के रखे हुए हैं।

न्यू ईयर फिर जश्न की तैयारी
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में गांव कनावनी स्थित फार्म हाउस में मुजरा पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच कर रही है। न्यू ईयर नजदीक है। आशंका है कि रेव पार्टियों के उद्देश्य से ये फार्म हाउस फिर बुक किए जाएंगे। इसे लेकर पुलिस एक्टिव हो गई है। SP सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा, ‘जिस फार्म हाउस में लेट नाइट पार्टी की वीडियो वायरल हुई है, उसके संबंध में मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश चल रही है। बाकी फार्म हाउसों पर भी हमारी पैनी नजर है।’

गाजियाबाद-नोएडा में हिंडन-यमुना किनारे अवैध फार्म हाउसों की संख्या एक हजार से ज्यादा है, लेकिन अथॉरिटी ने कुछेक फार्म हाउस ध्वस्त करके इतिश्री कर ली।
गाजियाबाद-नोएडा में हिंडन-यमुना किनारे अवैध फार्म हाउसों की संख्या एक हजार से ज्यादा है, लेकिन अथॉरिटी ने कुछेक फार्म हाउस ध्वस्त करके इतिश्री कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *