बुरहानपुर की वन चौकी में तोड़फोड़, हमलावरों ने बंदूकें-कारतूस लूटीं
बुरहानपुर में वन चौकी में देर रात तोड़फोड़ की गई। आरोपी बंदुकें और कारतूस लूट ले गए। चौकीदार से मारपीट की भी बात सामने आई है। घटना नेपानगर तहसील की नावरा वन रेंज के ग्राम बाकड़ी की है। पुलिस, वन विभाग की टीम सहित प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एसपी ने बताया कि वन चौकी पर कुछ लोगों ने हमला किया, तोड़फोड़ भी की। कितनी बंदुकें ले गए? यह डीएफओ से बात करके बता पाएंगे