50 फीसदी वोटिंग, अब 7 को होगा 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
दिल्ली MCD चुनाव: 50 फीसदी वोटिंग, अब 7 को होगा 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उन लोगों में शामिल थे, जो वोटर लिस्ट से अपना नाम गायब होने के कारण मतदान नहीं कर सके. अनिल कुमार ने पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा में एक मतदान केंद्र पर कहा, मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गई सूची में.
1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. हालांकि, अब मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य तौर पर बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं, राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे तक 50 फीसदी से कम वोटिंग दर्ज की गई है. इस बीच दिल्ली नगर निगम चुनाव में रविवार को पिंक बूथ और आदर्श मतदान केंद्रों पर बच्चों के देखभाल की सुविधाओं, सेल्फी प्वाइंट, लाउंज और कैंडीज से मतदाताओं का स्वागत किया गया. एसईसी ने 68 पिंक बूथ और इतने ही आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए थे.
मतदान केंद्र पहुंचे बच्चों में देखी गई उत्सुकता
दरअसल, राजधानी में कई बच्चे रविवार को दिल्ली नगर निगम के चुनाव के दौरान अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया से रूबरू हुए. इस दौरान बच्चों में भी उत्साह देखा गया. कई मतदान केंद्रों पर बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी, जिसमें क्रेच सुविधा, झूले और डेक-अप सेल्फी कियोस्क शामिल थे.
वोटिंग लिस्ट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का नाम गायब
इस बीच दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उन लोगों में शामिल थे, जो वोटर लिस्ट से अपना नाम गायब होने के कारण मतदान नहीं कर सके. अनिल कुमार ने पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा में एक मतदान केंद्र पर कहा, मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गई सूची में. मेरी पत्नी ने मतदान किया है.
वहीं, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के इशारे पर उनके उत्तर-पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के मौजपुर और यमुना विहार इलाकों में सैकड़ों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं.
जरूरत पड़ने पर चुनाव रद्द करने की मांग करेंगे- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने मौजपुर वार्ड में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त से बात की है और उनके पास शिकायत दर्ज कराई है. अगर जरूरत पड़ी तो हम यहां चुनाव रद्द करने की मांग करेंगे.उन्होंने कहा कि वह संबंध में कानूनी विकल्प भी तलाश करेंगे.
दिल्ली MCD में साफ सफाई रहा प्रमुख मुद्दा
इस दौरान एमसीडी चुनाव में रविवार को मतदान करने वाली महिलाओं के लिए साफ-सफाई, पार्क का रख-रखाव और पार्किंग सुविधाओं का अभाव चिंता के मुख्य मुद्दे थे. वोट डालने के लिए पिंक मतदान केंद्र पर पहुंचीं डॉक्टर रेहाना परवीन ने कॉलोनी से कूड़ा उठाने के मुद्दे को चिंता का एक प्रमुख मुद्दा बताया.
उन्होंने कहा, कॉलोनी से छुट्टी के दिन या त्योहार के दिन भी कूड़ा उठाया जाना चाहिए. वर्तमान में, आमतौर पर किसी भी त्योहार के दिन कॉलोनी में कूड़ा-कचरा पड़ा हुआ दिखाई देता है। मेहमान आते हैं और हमारी कॉलोनी को इतना गंदा देखते हैं तो बहुत शर्मिंदगी होती है.
पार्किंग को लेकर अक्सर होते हैं झगड़े
परवीन की बेटी हादिया फातिमा पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं. उन्होंने कहा कि वाहन पार्किंग भी उनके लिए चिंता का एक प्रमुख मुद्दा है. उन्होंने कहा, मुझे अपना वाहन हर दिन सड़क पर पार्क करना पड़ता है. हमेशा यह डर बना रहता है कि गाड़ी चोरी हो जाएगी.