उत्तरकाशी में राहत बचाव कार्य में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 लोग थे सवार
के मुताबिक, हेलीकॉप्टर राहत सामग्री पहुंचाने टिकोची गांव के लिए जा रहा था. इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे. इस हादसे में तीनों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें कि रविवार को उत्तरकाशी उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मोलडी गांव के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. जानकारी में बादल फटने के बाद तबाही मच गई थी. बादल फटने के बाद हुई लैंडस्लाइड की घटना ने इस इलाके का नक्शा ही बदलकर रख दिया है. सैलाब के साथ आए पहाड़ के मलबे ने दर्जनों घरों का नामोनिशान मिटा दिया. इंसानों के साथ साथ बड़ी संख्या में जानवर या तो मलबे में दब गए या फिर बह गए. बादल फटने की इस घटना से आराकोट, मोलडी, मोल्डा, सनेल, टिकोची और द्विचाणु जैसे इलाकों में तबाही का मंजर पसरा हुआ है.