ग्वालियर में त्योहारी सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार, मावा की खेप पास
ग्वालियर में त्योहारी सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार, मावा की खेप पास
Gwalior Adultration News:त्योहारी सीजन में जो आपने खाया वह शुद्घ भी था या नहीं, कुछ पता नहीं। कारण यह कि भोपाल की लैब से सैंपल रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। कई पत्र लिखने के बाद थोड़े बहुत सैंपलों की ही रिपोर्ट ग्वालियर भेज दी जाती है।
– त्योहार पर जो मिठाई व पकवान जनता ने खाए, उसकी रिपोर्ट अब तक भोपाल से नहीं आई
ग्वालियर त्योहारी सीजन में जो आपने खाया वह शुद्घ भी था या नहीं, कुछ पता नहीं। कारण यह कि भोपाल की लैब से सैंपल रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। कई पत्र लिखने के बाद थोड़े बहुत सैंपलों की ही रिपोर्ट ग्वालियर भेज दी जाती है। यह सबसे बड़ा उदाहरण है कि सरकार मिलावट को रोकने के लिए कितनी गंभीर है। मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए दावे लाख किए जाएं, लेकिन मैदानी स्तर पर यही हकीकत है। वहीं दीपावली त्योहार के दौरान ग्वालियर में मावा की जो सबसे बड़ी 1600 किलो की खेप पकड़ी गई थी उसके सभी सैंपल पास हो गए हैं। यहां जिस जबर सिंह नरवरिया के ट्रक से मावा भोपाल भेजने की तैयारी थी, उसका
यहां यह बता दें कि त्योहार के सीजन के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अभियान चलाया जाता है। इस बार भी दीपावली के त्योहार के दौरान अभियान चलाया गया था तो इसमें 150 से अधिक सैंपल दूध व दूध से बने उत्पादों के लिए गए थे। इन सैंपल रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है, जिससे यह पता चल सके कि त्योहार के दौरान जो छोटे-बड़े प्रतिष्ठान मिष्ठान की बिक्री कर रहे थे वह मिलावटी तो नहीं थे।
भोपाल में लोड, बार-बार भेजने पड़ते हैं पत्र
खाद्य सुरक्षा टीम के अनुसार ग्वालियर की ओर से सैंपलों की जल्द जांच करने और रिपोर्ट देने के लिए पत्र लिखे जाते हैं। प्रदेश में भोपाल लैब पर लोड रहता है, इसलिए सैंपल रिपोर्टो में देर होती है। ग्वालियर में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुरावली पहाड़ी पर फूड लैब का भूमिपूजन किया गया था और लगभग लैब बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक यह चालू नहीं हो सकी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस लैब का भूमिपूजन किया था।
अभी इन सैंपलों की आई रिपोर्ट
– अकबर सिंह गुर्जर निवासी आदित्यपुरम का मिल्क क्रीम लूज सबस्टैंडर्ड नीरज अग्रवाल, अग्रवाल पिसाई केंद्र शंकरपुर टीपी नगर का आरेंज रंग एडल्ट्रेंट
– नीरज अग्रवाल, अग्रवाल पिसाई केंद्र, शंकरपुर टीपी नगर का लाल रंग एडल्ट्रेंट
– अविताब सिंह, श्याम डेयरी दामोदर बाग कालोनी का घी लूज सबस्टैंडर्ड
– अविताब सिंह का ही पनीर लूज सबस्टैंडर्ड
– मोहित बच्चानी, मां शारदा फूड्स लक्ष्मीगंज का कामको रोलनजू चाकलेट क्रीम फिल्स और हेलो फ्रेश मिंटो लिक्विड फिल्स गम दोनों मिसब्रांड
– बृजेंद्र राठौर, बसंत गृह उद्योग शीतला रोड का लाल मिर्च पाउडर, खड़ी लाल मिर्च व धनिया पाउडर सब स्टैंडर्ड
– मनोहर सिंह गुर्जर, जय शीतला डेयरी निंबालकर की गोठ का दही लूज सब स्टैंडर्ड़नि कोक सिंह बघेल, जय मां शीतला डेयरी कंपू का दही लूज व मिश्रित दूध सब स्टैंडर्ड
सैंपल रिपोर्ट आते ही आगामी कार्रवाई की जा रही है
सैंपल रिपोर्ट जल्द मंगवाने के लिए पत्र लिखे गए हैं, कुछ सैंपल रिपोर्ट आ रही हैं। भोपाल लैबोरेटरी में लोड अधिक होने के कारण जांच में देरी होती है। सैंपल रिपोर्ट आते ही आगामी कार्रवाई की जा रही हैं।