कोर्ट ने इंदरगंज थाना प्रभारी से फिर मांगा स्पष्टीकरण, 23 नवंबर को होगी सुनवाई
कोर्ट ने इंदरगंज थाना प्रभारी से फिर मांगा स्पष्टीकरण, 23 नवंबर को होगी सुनवाई
न्यायिक मजिस्ट्रेट नितिन कुमार मुजाल्दा ने इंदरगंज थान प्रभारी से उस मामले में स्पष्टीकरण व स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है, जिसमें नगर निगम के पूर्व सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा ने नगर निगम से फर्जी नोटिस तैयार करने वालों को खिलाफ कार्रवाई की मांग है।
– नगर निगम के पूर्व सिटी प्लानर ने लगाया है परिवाद
ग्वालियर। न्यायिक मजिस्ट्रेट नितिन कुमार मुजाल्दा ने इंदरगंज थान प्रभारी से उस मामले में स्पष्टीकरण व स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है, जिसमें नगर निगम के पूर्व सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा ने नगर निगम से फर्जी नोटिस तैयार करने वालों को खिलाफ कार्रवाई की मांग है। अधिवक्ता अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि धर्मेंद्र भारद्वाज को नगर निगम से कूटरचित नोटिस बनाकर जारी किए गए थे। प्रदीप वर्मा के चालान में इन नोटिस को संलग्न किया है। जब प्रदीप वर्मा ने दोनों नोटिस के बारे में जानकारी निकाली तो जवाब दिया कि ये नोटिस यहां से जारी नहीं हुए। फर्जी नोटिस बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदीप वर्मा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद प्रदीप वर्मा ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है। कोर्ट ने कहा कि पूर्व के अादेश पालन नहीं हुआ है। 23 नवंबर तक स्पष्टीकरण देने का समय दिया है। ज्ञात है कि धर्मेंद्र भारद्वाज ने प्रदीप वर्मा को रिश्वत के मामले में ट्रैप कराया था। रिश्वत के मामले का चालान कोर्ट में पेश किया है, जिसमें नगर निगम से जारी नोटिस संलग्न किए गए हैं।
बालिग होने तक वन स्टाप सेंटर में रहेगी नाबालिग
हाई कोर्ट की युगल पीठ ने एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निराकरण किया है। इसमें कोर्ट ने आदेश दिया है कि नाबालिग जब तक बालिग नहीं हो जाती है, तब तक वन स्टाप सेंटर में रहेगी। ़मिाता-पिता ने हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। उनकी ओर से तर्क दिया कि उनकी नाबालिग बेटी को एक युवक ने बंधक बना लिया है। भिंड जिले की मेहगांव थाना पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है। कोर्ट के नोटिस पर पुलिस ने नाबालिग को हाई कोर्ट में पेश किया। उसने कहा कि माता-पिता ने जबरन विवाह कर दिया है, वह नाबालिग है। माता-पिता व पति के साथ जाना नहीं चाहती है। कोर्ट ने नाबालिग का पक्ष सुनने के बाद उसे वन स्टाप सेंटर में रखने का आदेश दिया है। पुलिस उसे भिंड के वन स्टाप सेंटर में छोड़कर आएगी।