शराब की बिक्री पर रहेगी रोक …नए साल 2023 में 22 दिन रहेंगे ड्राई ……

 शराब की बिक्री पर रोक ड्राई डे पर 48 घंटे पहले से ही लग जाती है। साथ ही साथ जहां पर वोटिंग होनी होती है, वहां पर भी शराब की दुकानों पर रोक लग जाती है। देखिए 2023 की ड्राई डे की लिस्ट
Sale of liquor banned List 2023: आज साल 2023 का पहला दिन है और इसी के साथ अब हम सब नए साल 2023 (New Year 2023) में आ चुके हैं। शनिवार, 31 दिसंबर की शाम से ही लोग नए साल के जश्न (new year celebration) मना रहे थे। शराब की सबसे ज्यादा बिक्री इसमें होती है। देश के सभी हिस्सों में नए साल पर जमकर शराब का सेवन होता है, लेकिन देश में कई ऐसे भी दिन होते हैं जब शराब की बिक्री पर रोक (ban on sale of liquor) रहती है। सरल शब्दों में इस दिन को ड्राई डे (Dry Day) भी कहा जाता है। हर साल ड्राई डे की लिस्ट जारी होती है, ऐसे में 2023 की भी ड्राई डे की लिस्ट आ गई है, जिस दिन शराब पर रोक रहेगी। यहां देखिए वो कौन कौन से हैं दिन, जब साल 2023 में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

2023 के ये दिन होंगे ड्राई डे
हर साल भारत में कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब देश भर की शराब की दुकानें बंद रहती है। जैसे गणतंत्र दिवस , स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और दिवाली पर पूरे देश में ड्राई डे रहता है। ऐसे में इन दिनों पर शराब की दुकानें खोलने पर सख्त पाबंदी होती है। इसके अलावा कई ऐसे त्योहार भी हैं जब शराब की दुकानें बंद रहती हैं, लेकिन ये बंदी बस कुछ ही राज्यों के लिए होती है। ज्ञात हो कि ड्राई डे पर 48 घंटे पहले से ही शराब की बिक्री पर रोक लग जाता है। चलिए देखते हैं पहले लिस्ट…

तारीख – कारण

14 जनवरी – इस दिन मकर संक्रांति के चलते देश के कुछ राज्यों में दुकाने बंद रहेंगी।

26 जनवरी- गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में शराब की दुकाने बंद रहेंगी।

30 जनवरी- महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर देशभर में दुकाने बंद रहेंगी।

08 मार्च- होली पर कुछ राज्यों में शराब बिक्री पर रोक है।

30 मार्च- रामनवमी पर कुछ राज्यों में शराब बिक्री पर रोक रहेगी।

04 अप्रैल- महावीर जयंती पर कुछ राज्यों में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

07 अप्रैल- गुड फ्राइडे पर शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

14 अप्रैल- अंबेडकर जयंती पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

22 अप्रैल- ईद उल- फितर पर शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

29 जून- आषाढ़ी एकादशी पर देश के कुछ राज्यों में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

03 जुलाई- गुरू पूर्णिमा पर देश के कुछ राज्यों में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी।

29 जुलाई- मुहर्रम पर शराब की दुकाने बंद रहेंगी।

15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

06 सितंबर- जन्माष्टमी पर कुछ राज्यों में शराब की बिक्री पर रोक रहेंगी।

19 सितंबर- गणेश चतुर्थी पर कुछ राज्यों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहेंगी।
28 सितंबर- अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद है पर कुछ राज्यों में शराब की बिक्री पर रोक लगी रहेगी।
2 अक्टूबर – गांधी जयंती पर देश भर में शराब की दुकानों पर रोक लगी रहेगी।
24 अक्टूबर – इस तारीख को दशहरा है और इस वजह से कुछ राज्य की शराब की दुकानों पर रोक लगी रहेगी।
28 अक्टूबर – महर्षि वाल्मीकि जयंती पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
12 नवंबर- दीवाली पर देश भर की शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
27 नवंबर – गुरूपर्व पर कुछ राज्यों में शराब की दुकानों पर ताला लगा रहेगा।
25 दिसंबर- क्रिसमस पर शराब की बिक्री पर रोक लगी रहेगी।
इसके अलावा अलग – अलग राज्यों में त्योहार और जयंती के हिसाब से भी ड्राई डे होता है। जिस शहर में ड्राई डे रहता है वहां की सभी शराब की दुकाने बंद रहती है। ड्राई डे पर 48 घंटे पहले ही शराब की बिक्री पर रोक लगी रहती है। साथ ही साथ ज्ञात हो कि जहां पर वोटिंग होती है वहां पर भी शराब की दुकानों पर रोक लग जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *