नोएडा : सेक्टर-150 में बनेंगे वॉटर पार्क, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट; 3 और थीम पार्क भी तैयार किए जा रहे

नोएडा में बनेगा एम्यूजमेंट पार्क …?

नोएडा के सेक्टर-150 में एक एम्यूजमेंट पार्क विकसित किया जाएगा। इससे शहर ही नहीं, बल्कि एनसीआर के लोगों को आकर्षित किया जा सकेगा। लोग यहां पर खेलकूद, मनोरंजन के साथ-साथ वीकेंड का पूरा लुत्फ उठा सकेंगे। इस पार्क को नोएडा प्राधिकरण की ओर से विकसित किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण का प्लानिंग सेक्शन जल्द डिजाइन तैयार करेगा।

सर्किल-10 की ओर से इसका एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। ये प्रस्ताव अब प्लानिंग विभाग को भेजा जा रहा है। यहां जमीन को चिह्नित कर पार्क का डिजाइन तैयार किया जाएगा। इसके बाद सलाहकार कपंनी का गठित कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

पार्क में झूलों के साथ बनाया जाएगा वाटर पार्क
पार्क में झूलों के साथ बनाया जाएगा वाटर पार्क

बता दें प्लानिंग के तहत करीब 35 एकड़ में पार्क का निर्माण करने की योजना है। ये स्थान इसलिए चुना गया क्योंकि यहां से ग्रेटरनोएडा , ग्रेनो वेस्ट और नोएडा तीनों ही पास है। ऐसे में यहां गैदरिंग आसानी से होगी।

वहीं पार्क में शुल्क रखा जाएगा। इसके अलावा कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए स्पेस दिया जाएगा। ताकि प्राधिकरण को राजस्व मिल सके। बताया गया कि पूरा पार्क पीपीपी मॉडल पर बनाया जा सकता है।

इसके अलावा इसी सेक्टर में शहीद भगत सिंह पार्क बनाने की योजना भी है। इसका प्लान तैयार किया जा चुका है। हालांकि इसकी जमीन विवाद में होने के चलते इसे अभी सिर्फ प्लानिंग स्टेज तक ही लाया जा सका है। इससे पहले ये पार्क एनएम आरसी (नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) बना रहा था।

ये चित्र प्राधिकरण की बोर्ड बैठक का है। प्रस्ताव को अगली बोर्ड में रखा जाएगा।
ये चित्र प्राधिकरण की बोर्ड बैठक का है। प्रस्ताव को अगली बोर्ड में रखा जाएगा।

यह होगा खास

  • पार्क
  • वाटर पार्क
  • शॉपिंग मॉल
  • बच्चों के खेलकूद के लिए झूले
  • शॉपिंग मॉल में व्यवसायिक दुकानें
  • खाने पीने के लिए बेहतरीन रेस्टोरेंट की चेन।
सेक्टर-54 में बना वेटलैंड को देखते प्राधिकरण के ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह

नोएडा में बनाए जा रहे पार्क

  • महामाया के पास जू थीम बेस्ड पार्क
  • सेक्टर-78 में वेदवन पार्क 27.40 करोड़
  • सेक्टर-137 में डॉग पार्क करीब 2.27 करोड़

घूमने के लिए बनाए गए वेट लैंड

  • सेक्टर-54 में 17 एकड़ में 4.86 करोड़ की लागत
  • सेक्टर-91 में 60 हजार वर्गमीटर में 5.12 करोड़ की लागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *