ग्रेटर नोएडा : लिफ्ट हादसे में 9 नामजद सहित कई आरोपियों पर FIR, अब तक 8 की हो चुकी है मौत

 लिफ्ट हादसे में 9 नामजद सहित कई आरोपियों पर FIR, अब तक 8 की हो चुकी है मौत
ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसे में बिसरख पुलिस ने 9 नामजद सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने फिलहाल संबंधित बिल्डिंग को सील कर दिया गया है

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके में शुक्रवार (15 सितंबर) को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिर गई थी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि शनिवार (16 सितंबर) को घायलों में से चार लोगों की इलाज की दौरान मौत हो गई है. हादसे में एक अन्य घायल कैफ की हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी से जानकारी मांग थी. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से लापरवाही बरतने के मामले में कंपनी और उसके अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया. 

इस मामले में बिसरख थाने में बिल्डिंग निर्माण में शामिल दो कंपनी गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन और एनबीसीसी के साथ, उसके अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन के तीन जीएएम हरीश शर्मा, ऋषभ अरोड़ा और लवजीत मामला दर्ज किया है. इसी मामले में एनबीसीसी के जीएम आदित्य चंद्र, मैकेनिकल इंचार्ज राहुल जबकि आम्रपाली ड्रीम वैली के साइनट इंचार्ज देवेंद्र शर्मा, सुनील, शैलेंद्र और अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. इस हादसे में 9 नामजद अधिकारियों, संबधित कंपनी सहित अन्य के खिलाफ धारा 304, 308, 337, 338, 287, 34 और दंधविधि अधिनियम सेक्शन 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

हादसे में 8 की हो चुकी है मौत
दरअसल, ये हादसा उस समय हुआ जब बिसरख में आम्रपाली ड्रीम वैली हाउसिंग सोसयटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक गिर गई थी. हादसे के समय लिफ्ट में 9 लोग सवार थे. लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान शनिवार (16 सितंबर) को चार और लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में इस्ताक अली, अरुण तांती मंडल, विपोत मंडल, आरिस खान, असुल मुस्तकीम, अब्दुल मुस्तकीम, कुलदीप पाल और अरबाज अली की मौत हो गई है. जिला प्रशासन ने हादसे के बाद बिल्डिंग को सील कर दिया और अब लापरवाही के आरोप में संबंधित कंपनी और अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *