इंदौर : NRI कहीं मिलें तो कहकर जाए कि इंदौर फिर आऊंगा
रातोरात धुलेंगे सड़क-डिवाइडर, सिक्योरिटी में TI लेवल के अफसर तैनात:लोगों से अपील …
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए ब्रांडिंग से पब्लिक बॉन्डिंग तक इंदौर तैयार है। इंतजार है मेहमानों का..। मालवा की झलक को दिलोजहन में बैठाने के लिए शहर के चप्पे-चप्पे को ऐसा सजाया जा रहा है कि जहां जाए रुक जाए, जिससे मिले, तो कह उठे कि इंदौर तो फिर से आऊंगा..।
सुरक्षा के लिए चौबीस घंटे टीआई लेवल के अफसरों की ड्यूटी लगाई है तो होटल को अस्पतालों से अटैच कर दिया है। एम्बुलेंस रिजर्व रखी गई है। महापौर ने तो चिट्ठी लिख दी है कि लोग जब उनसे मिलें तो ऐसा व्यवहार करें कि वे याद संजोकर ले जाएं।
वो 4 बड़ी बातें, जो सिर्फ देश में इंदौर के पास है…
- सफाई में देश में नंबर एक है, आज से नहीं छह साल से..।
- कचरे से बायो सीएनजी बनाने वाला एशिया का सबसे बड़ा प्लांट सिर्फ यहीं है।
- जब G20 की अध्यक्षता भारत को मिली, उसके बाद पहला सम्मेलन यहीं हो रहा है।
- उन चुनिंदा शहरों में से एक, जिसके दाएं और बाएं दोनों तरफ मात्र 30 मिनट की दूरी पर इंडस्ट्रियल एरियाज हैं।
दुनिया की तमाम हस्तियों को जो नजारे सिर्फ मेट्रो सिटीज या PM मोदी के शहर वाराणसी ने दिखाए, वो इस बार टियर-2 सिटी भी दिखाएगी। 17 साल से चले आ रहे सम्मेलन के लिए केरल, यूपी के बाद मध्य प्रदेश ऐसा पहला शहर होगा जहां प्रदेश की राजधानी के बजाय किसी और शहर को चुना गया है।
10 पॉइंट्स और तस्वीरों में बताते हैं ब्रांड इंदौर कैसे जीतेगा प्रवासियों का दिल…
सफाई का चैलेंज.. आइल पेंट से डिवाइडर रंगे, बार-बार पोंछे जा रहे, धोएंगे भी
17 साल में सात बार प्रवासी सम्मेलन की मेजबानी कर चुका नई दिल्ली शहर भी आज कूड़े-करकट और उसके पहाड़ से जूझ रहा है पर इंदौर उलट बात कर रहा है। उसने होर्डिंग्स लगाए हैं कि स्वच्छता का आनंद लीजिए, आप इंदौर में हैं। इसे दिखाने के लिए सड़कें रात, दिन साफ की जा रही हैं। ऑइल पेंट से डिवाइडर्स पोते गए हैं। इन्हें बार-बार पोंछा जा रहा है। सम्मेलन से ठीक पहले इसे धोया भी जाएगा। किनारों की धूल खत्म करने के लिए पैबर्स ब्लॉक रंगे जा रहे हैं।
रंगपंचमी की गेर से बताएंगे इंदौरियों का जोश
जिस बड़े से हॉल में कारोबारी दिग्गज, NRI और इन्वेस्टर्स बैठाए जाएंगे, वहां उनके सामने हमारी इंडस्ट्रीज, आईटी पार्क जैसे डेवलपमेंट की तस्वीरों के बीच एक अलग फोटो होगी- इंदौर की रंगपंचमी की गेर की। यह बताने के लिए कि, दुनिया में बरसों में कोई फुटबॉल-क्रिकेट वर्ल्ड जीतने का जश्न होता है, उससे बड़ी तस्वीर तो इंदौर अपनी रंगपंचमी पर हर साल उकेरता है। लिहाजा, रंगपंचमी की राजबाड़ा आने वाली गेर की भव्य तस्वीर भी सबको दिखाई जाएगी। वैसे ये आइडिया इंदौर के स्थानीय लोगों ने दिया था।
एशिया का सबसे बड़ा CNG प्लांट.. कचरे से कंचन और कमाई तक का आइडिया
बॉयो सीएनजी प्लांट के जरिए इंदौर की आधुनिकतम सोच को बिल्ट किया जाएगा। इसे भी सभी प्रवासियों के बीच शेयर किया जाएगा। 17 हजार किलो ग्राम सीएनजी कैसे रोज बनाई जा रही है, उसे कचरे से कंचन थीम पर बताएंगे। यह पहला होगा जब एशिया के सबसे बड़े प्लांट की थीम, वर्किंग और हर महीने की चार करोड़ की कमाई का पूरी ताकत से जंचाया, बताया जाएगा। इसका दौरा भी करेंगे दोनों मुख्य अतिथि करेंगे।
4. कनेक्टिविटी का कोलोब्रेशन.. महाकाल के अलावा मांडू, महेश्वर टूरिस्ट प्लेस भी नजदीक
महाकाल के आंगन को 856 करोड़ रुपए की लागत से 2 फेज में डेवलप किया जा रहा है। इसके पूरा होने के बाद 2.8 हेक्टेयर में फैले महाकाल का पूरा एरिया 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। पूरे महाकाल लोक (फर्स्ट फेज) में 15 हजार टन राजस्थानी पत्थर लगाया गया है। महाकाल लोक पहले चरण में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से 4 गुना बड़ा है। दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद यह 9 गुना बड़ा हो जाएगा। पूरे कैंपस को घूमने और दर्शन के लिए 4 से 5 घंटे का वक्त लगेगा। 946 मीटर लंबे कॉरिडोर पर चलते हुए भक्त महाकाल मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचेंगे। कॉरिडोर पर चलते हुए उन्हें बाबा महाकाल के अद्भुत रूपों के दर्शन तो होंगे ही, शिव महिमा और शिव-पार्वती विवाह की भी गाथा देखने-सुनने को मिलेगी।
इंदौर की कनेक्टिविटी पीथमपुर, देवास जैसे पुराने इंडस्ट्रियल एरियाज से ही नहीं है। कालों के काल महाकाल भी बस एक घंटे की दूरी पर हैं तो टूरिज्म स्पॉट मांडू का रूपमति का महल भी बस एक घंटे दूर है। यह भी बताया जाएगा कि खूबसूरत टापू हनुमंतिया हो या दूसरा ज्योर्तिलिंग ओंकारेश्वर और साड़ियों वाला महेश्वर.. सब यहीं से घंटेभर की दूरी पर है।
5. इंदौरी सत्कार.. पधारो म्हारा घर का आइडिया
पहली बार प्रवासी भारतीयों को होटल्स में रुकने के बजाय आम लोगों के घर में रुकने का ऑप्शन मिल रहा है। इसकी वजह है कि वे लोगों को समझें, लोग उनको..। इसके लिए 87 घरों को चुन लिया गया है। कई लोगों ने तो प्रवासियों को इंदौर घुमाने के लिए अपने तीन दिन का कीमती वक्त छोड़कर उनके ड्राइवर बनने की सहमति दे दी है ताकि वे अनकंफर्टेबल फिल ना करे।
5. महापौर की पाती- ठीक से मिलिएगा, ताकि हमेशा याद करें
महापौर पुष्यमित्र भार्गव चिट्ठी इसमें एक और दिलचस्प बात जोड़ रही है। उन्होंने इंदौर के नाम पत्र जारी कर कहा है कि यह सिर्फ सरकार का आयोजन नहीं है, इंदौर का है। इस लिहाज से हमें ब्रांड और इमेज पर ज्यादा ध्यान देना है। आप में से किसी न किसी ने प्रवासी भारतीय मिलेंगे, रुकेंगे, बात करेंगे। आपसे जब वे मिलें तो उन्हें यह कहकर जाना पड़े कि मैं फिर से जरूर इंदौर आऊंगा…।
6. एयरपोर्ट से लेकर मंदिर से गुरुद्वारा तक में खास तैयारी
इंदौर में मंदिरों से लेकर गुरुद्वारा तक प्रवासी सम्मेलन के लिए खास तैयारी दिख रही है। यहां इनके लिए प्रसादी के साथ में खास इंतजाम देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं, एयरपोर्ट के प्रबंधक प्रचालन इंदौर के अमोल ठाकुर ने बताया कि पहली बार एयरपोर्ट साइट पर मालवी नृत्य होगा। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ.मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मालवी नृत्य के साथ करेंगे।
7. इकलौता शहर जहां आईआईटी, आईआईएम दोनों हैं
ब्रांडिंग में इंडस्ट्रियल, जनता की सोच ही नहीं, एजुकेशन लेवल को भी जोड़ा जा रहा है। यह बताया जाएगा कि इंदौर भारत का इकलौता शहर है जहां आईटीआई और आईआईएम दोनों हैं।
9. इंदौर की जान है कपड़ा बाजार, 2000 करोड़ से ज्यादा सालाना टर्नओवर
मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में डेढ़ सौ साल पुरानी परंपरा का आज भी पूरी तरह पालन हो रहा है। अति प्राचीन महाराजा तुकोजी राव क्लॉथ मार्केट की शान आज भी बरकरार है। इसका सालाना टर्नओवर दो हजार करोड़ है। इंदौर की कपड़ा मंडी भारत ही नहीं अरब देशों में भी चर्चित रही है। देश की आजादी के पहले कई प्रमुख कपड़ा मिल इंदौर में स्थापित हुई।
10. आरआरकेट और मिलिट्री हेडक्वार्टर ऑफ वॉर (महू) भी यहां
एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद सड़क के किनारे अलग-अलग ब्रांडिंग की गई है, जिसमें मिलिट्री हेडक्वार्टर ऑफ वॉर यानी महू का भी जिक्र है। इंफ्रैंट्री स्कूल महू के बारे में भी दर्शाया गया है। संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू इंदौर से करीब 38 किमी दूर है। वहीं राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र भी इंदौर में है। यह परमाणु ऊर्जा विभाग की एक इकाई है। जो लेजर, कण त्वरक तथा संबंधित प्रौद्योगिकियों के गैर नाभिकीय अग्रणी क्षेत्रों में हो रहे अनुसंधान तथा विकास में कार्यरत है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम भी यहां आ चुके हैं।