MCD में बवाल के बाद बीजेपी का दावा, AAP पार्षदों ने महिला पार्षद को घेरा, नुकीली चीज से किया वार

वर्मा ने कहा, हमारे दो पार्षदों अनीता और इंदर कौर को आम आदमी पार्टी के पुरुष पार्षदों ने घेर लिया था. उनमें से पांच ने इंदर कौर को घेर लिया. किसी नुकीली चीज से उन्होंने उसे मारा और उसे चोट लग गई.

दिल्ली नगर निगम में पहले ही दिन की बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर बवाल हो गया. दोनों ही पक्ष के पार्षद आपस में भिड़ गए. यह हंगामा पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दौरान हुआ है. नवनिर्वाचित एमसीडी हाउस की पहली बैठक मेयर चुने बिना स्थगित कर दी गई. आम आदमी पार्टी के चुने हुए सदस्यों की अपने बीजेपी समकक्षों के साथ तीखी बहस हुई, जिन्होंने आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाकर जवाबी कार्रवाई की. हंगामे के बीच दोनों पक्षों ने दूसरे खेमे पर मारपीट का आरोप लगाया.

वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रवीण कुमार ने ‘गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है. सबसे पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा था. जब हमने इसका विरोध किया और पहले निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने की मांग की तो हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने (बीजेपी) एक मोमेंटो फेंका.’ इस पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए पूछा कि जब वे (आप) बहुमत में हैं तो डर क्यों रहे हैं

लेखी ने कहा, सारा हंगामा AAP नेताओं ने शुरू किया था. इसका कारण यह है कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है. जब वे बहुमत में हैं, तो वे क्यों डरते हैं? यही काम आप सांसद राज्यसभा में भी करते हैं. उन्हें मतदान की अनुमति देनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *