STF की पूछताछ में गैंगस्टर कौशल का नया खुलासा, खोले कई बड़े राज
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की पूछताछ में गैंगस्टर कौशल ने जो खुलासे किए हैं वो वाकई हैरान करने वाले हैं। कौशल ने पूछताछ में खुलासा किया है कि जब उसने रंगदारी के लिए कई कारोबारियों को धमकी दी तो उन कारोबारियों ने पैसे न होने की असमर्थता जताई। ऐसे में उनके द्वारा कुछ रुपये देने के बाद बड़े कारोबारियों के नंबर उसे दिए गए। एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार कौशल ने पूछताछ के दौरान इसका खुलासा किया है। हालांकि कौशल द्वारा अभी कई राज और खुलने हैं। इसके लिए एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ के अधिकारी एक-एक बात और मामलों की पूरी तरह से गहराई में जाकर रोजाना कई घंटे पूछताछ कर रही है। कौशल का रिमांड दो सितंबर को पूरा हो रहा है। उसके बाद एसटीएफ रिमांड लेगी या फिर दूसरे मामलों में पुलिस रिमांड पर लेगी।
नए लोगों की भी लिस्ट मिली : गैंगस्टर कौशल के फोन से कई और लोगों की लिस्ट मिली है। उनकी एसटीएफ के अधिकारियों द्वारा हर व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा उन सभी कारोबारियों से भी पूछताछ करने की तैयारी होगी। हालांकि ज्यादातर कारोबारियों द्वारा कौशल को रंगदारी भी दी गई थी। लेकिन पुलिस को अभी तक शिकायत नहीं दी गई है।
कई लाख रुपये मिलने थे : कौशल ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसे अगस्त तक 35 कारोबारियों से रुपये मिलने थे। सभी ने रुपये देने के लिए समय मांगा था। अगस्त के आखिरी सप्ताह में रुपये कारोबारियों द्वारा कौशल को पहुंचाने थे, लेकिन अब उसके पकड़े जाने के बाद से कारोबारियों के पास कॉल आने बंद हो गए है और उनको काफी राहत भी मिली है।
जिला पार्षद से वसूले दस लाख : कौशल ने पूछताछ में खुलासा किया गया है कि सोहना के जिला पार्षद के पति से भी फोन कर धमकी देकर रुपये मांगे गए थे। उसके बाद जिला पार्षद के पति से 10 लाख रुपये भी वसूले थे। हालांकि उसके द्वारा अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी गई। कौशल ने ही पूछताछ में उसका खुलासा किया। जांच में सामने आया है कि जिला पार्षद का पति प्रॉपर्टी डीलर का कारोबार है।
किस्तों में भी वसूलता है रुपये : कौशल ने बताया कि वह कारोबारियों को धमकी देकर रुपये मांगता था। उसके बाद कारोबारियों द्वारा रुपये कम करवाए जाते थे। इसके अलावा वह कारोबारियों से किश्तों में भी रुपये वसूलता था। कारोबारी उसे दो से तीन किश्तों में भी रुपये वसूलता था। हालांकि, कौशल द्वारा किए गए खुलासों को एसटीएफ के आला अधिकारी उनका साथ के साथ सत्यापन भी कर रहे हैं। एसटीएफ की टीम पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच करने में जुटी हुई है। इस बाबत कई पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
35 लाख रंगदारी वसूली थी
कौशल ने फरीदाबाद के एक शराब कारोबारी से 35 लाख रुपये की रंगदारी लेना कबूल किया है। हालांकि, उसके पास रंगदारी देने वाले कारोबारी का पता नहीं है। रंगदारी के इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत भी नहीं आई थी। पुलिस अब रंगदारी देने वाले कारोबारी की पहचान में जुटी है। एसटीएफ की ओर से गैंगस्टर से की गई पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है।
इंस्पेक्टर को पहुंचाए थे 10 लाख रुपये
गैंगस्टर कौशल ने खुलासा किया कि उसने साल 2018 में अपने साथी को सरेंडर करवाने और उसके परिजनों का नाम भी निकलवाने के लिए किसी तीसरे युवक के माध्यम से इंस्पेक्टर के पास दस लाख रुपये पहुंचाए थे।