इंदौर : आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में भांग की गोलियां सप्लाई …!
आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में भांग की गोलियां सप्लाई करते दो बिल्डर गिरफ्तार
प्रतिबंध के बाद भी इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में भांग-मुनक्का का कारखाना चला रहे थे आरोपित।
इंदौर इंदौर क्राइम ब्रांच ने भांग के कारखाना पर छापा मारकर यहां से लाखों रुपये कीमती भांग और सामग्री जब्त की है। पुलिस ने मामले में दो बिल्डरों को गिरफ्तार किया है। आरोपित भांग-मुनक्का की गोलियां सप्लाई कर रहे थे। भांग सप्लाई करने वाले तस्कर के संबंध पूछताछ चल रही है।
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने भांग कंपनियों के लाइसेंस निरस्त कर कारखाने बंद करवा दिए थे। सूचना मिली थी कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में माहेश्वरी और लहरी मुनक्का के नाम से अभी भी भांग व मुनक्का की गोलियों की पैकिंग हो रही है। शुक्रवार देर रात पुलिस ने झाबुआ मल्टी के पास शुक्ला फार्मेसी पर छापा मारा और आरोपित रोशनलाल पुत्र मोहनदास वैष्णव निवासी जनता कालोनी और शैलेष पुत्र रतनलाल वैष्णव निवासी अन्नपूर्णा को गिरफ्तार कर लिया।
चार लाख की सामग्री जब्त
डीसीपी के मुताबिक, आरोपित भांग और मुनक्का की पैकिंग करवा रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन ड्रम में भरी सूखी भांग, 34 कार्टन लहरी मुनक्का, भांग बनाने और पैकिंग की सामग्री मिली। एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, आरोपित आयुर्वेदिक दवाओं की आड़ में भांग की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने आरोपितों से चार लाख 31 हजार रुपये कीमती सामग्री जब्त की है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि आरोपितों को भांग कौन सप्लाई कर रहा था।