सपा सांसद आजम खान पर 2 दिन में 7 मुकदमे दर्ज, भैंस चोरी के मामले में ढूंढ रही पुलिस
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान पर बीते दो दिन में सात मुकदमे दर्ज किए गए हैं. आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं और पुलिस एक के बाद मुकदमे उन पर दर्ज कर रही है. आजम खान और उनसे जुड़े लोग इन्हें राजनीति से प्रेरित बताते हैं वहीं पुलिस और प्रशासन का कहना है कि वे लोग निष्पक्ष जांच और कार्रवाई कर रहे हैं.
आपको याद होगा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान आजम खान की भैंसें चोरी हो गई थीं और रामपुर की पुलिस इन भैंसों को तलाश कर रही थी. अब वही रामपुर पुलिस आजम खान को भैंस चोरी के केस में तलाश कर रही है.
29 अगस्त को आजम खान पर पांच मुकदमे दर्ज हुए हैं जिनमें से दो मामले भैंस चोरी के भी हैं. भैंस चोरी के अलावा उन पर लूट, डकैती और जबरन मकान तुड़वा कर अपने स्कूल बनवाने जैसे आरोप भी लगे हैं. 30 अगस्त को भी उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
दूसरी ओर आजम खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी जो खारिज हो गई. माना जा रहा है कि पुलिस आजम खान को जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है. भैंस चोरी से पहले आजम खान पर मदरसे की किताबें चोरी करने, शेर की मूर्तियां चोरी करने और जमीन कब्जाने के आरोप लग चुके हैं.