भिंड से शुरू होगी बीजेपी की विनाश यात्रा : डॉ. गोविंद सिंह बोले
सीएम की विकास यात्रा पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार…..
मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान नेता प्रतिपक्ष के गृह जिले भिंड शहर से विकास यात्रा का शुभारंभ कल 5 फरवरी से करने जा रहे हैं। यात्रा को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मीडिया को दिए गए बयानों में कहा है कि भिंड से ही प्रदेश की बीजेपी सरकार की विनाश यात्रा शुरू होगी।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को भिंड के खेल मैदान से प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विकास रथों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे और शासन की योजनाओं के गुणगान करेंगे। इस विकास यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता के धन का दुरुपयोग कर रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान को प्रदेश के विकास की बिल्कुल फिक्र नहीं है। वे प्रदेश को लगातार कर्ज में डूबाते जा रहे हैं। विकास यात्रा के नाम पर बीजेपी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं यह आयोजन जनहित में ना होकर बीजेपी के हित में होना भी बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विनाश का समय आ गया है इसकी यात्रा भी भिंड से ही शुरू होने जा रही है।