ग्वालियर : अमृत योजना में घपलेबाजी… ?

आए दिन फूट रहे थे पाइप, बह रहा था पानी… पार्षद और स्थानीय लोगों ने की शिकायतें पहले पांच लाख खर्च हुए, अब फिर पांच लाख खर्च हो रहे …

घटिया क्वालिटी के पाइप पांच महीने में ही फूटे, शिकायतें होने पर बदलवा रहे ….

अमृत योजना में घपलेबाजी…

ग्वालियर. अमृत योजना में पाइप लाइन डालने में भारी गड़बड़ी और घपलेबाजी की जा रही है। योजना के तहत पांच महीने पहले जीवाजीगंज पुलिस चौकी से हनुमान चौराहे तक पेयजल सप्लाई के लिए 150 एमएम के बेहद घटिया क्वालिटी के पाइप डाले गए थे, जो पेयजल सप्लाई शुरू होने पर कुछ ही दिन में फूटने लगे। रोजाना कहीं न कहीं पाइप फूटने से पानी लीकेज होने पर क्षेत्रीय लोग परेशान हो गए और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। तब क्षेत्रीय पार्षद द्वारा लगातार शिकायती पत्र भेजने पर आयुक्त किशोर कान्याल ने पाइप बदलने के निर्देश दिए। इसके बाद पीएचई व अमृत योजना के अधिकारियों ने पाइप लाइन बदलने का काम शुरू किया। अब जीवाजीगंज से कार्तिकेय स्वामी मंदिर तक खुदाई की जा चुकी है और पाइप बदले जा रहे हैं। खास बात यह है कि पूर्व में पाइप डालने व खुदाई करने में चार से पांच लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं, अब फिर पांच लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

8 महीने में तीन बार खोदी सड़क, ठीक नहीं की

हनुमान चौराहे से जीवाजीगंज की सड़क जर्जर स्थिति में है। यहां आठ महीने में कभी सीवर तो कभी पानी की लाइन डालने के नाम पर तीन-चार बार सड़क खोदी जा चुकी है। लेकिन उसके बाद सड़क को ठीक नहीं किया गया है। इससे यह सड़क काफी खराब हो गई है। हर दिन कोई न कोई गिरकर चोटिल हो रहा है।

घटिया क्वालिटी के डाले गए थे पाइप

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में यहां घटिया क्वालिटी के पाइप डाले गए थे। इससे हर दिन पानी की लाइन फूट रही थी। बाद में 150 एमएम के 9 इंच के पाइप मंगाकर 500 मीटर के एरिया में पाइप बदले जा रहे हैं। जबकि यह लाइन पांच महीने पहले ही यहां पर डाली गई थी।

घटिया क्वालिटी के डाले थे पाइप

जीवाजीगंज से हनुमान चौराहे तक पांच महीने पहले घटिया क्वालिटी के पाइप डाले गए थे। इसकी शिकायत आयुक्त से करने के बाद अब पाइप लाइन बदली जा रही है। अब अच्छी क्वालिटी के पाइप डाले जा रहे हैं।

 पार्षद वार्ड-36

निगम में हो रहा भ्रष्टाचार

निगम में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। नेता व अधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। पांच महीने पूर्व यहां डाले गए पाइप काफी घटिया क्वालिटी के थे, विरोध करने पर बदलवाए जा रहे हैं। आयुक्त को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। सड़क बार-बार सड़क न खोदें।

जीवाजीगंज निवासी

पूरे पाइप ही गलत आ गए थे

जीवाजीगंज पुलिस चौकी से हनुमान चौराहे तक बार-बार पाइप में लीकेज होने व पाइप खराब होने की शिकायत मेरे पास आई थी। इसके बाद मैंने अधिकारियों को निर्देश देकर वहां पर पाइप लाइन बदलने के लिए कहा था। चूंकि पूरे पाइप ही गलत आ गए थे, इसलिए कंपनी से ही पाइप मंगवाए गए हैं।

आयुक्त नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *