आवंटन से पहले मेले में दुकानदारों ने घेर ली दुकानें …!
नपा ने दुकानें खाली करने के दिए निर्देश !
व्यापार मेला आयोजन से पहले हर वर्ष नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को दुकानों का आवंटन किया जाता है। लेकिन इस बार दुकानदारों ने दुकानें आवंटन होने से पहले ही बिना नपा की अनुमति के मेले की दुकानें और गोदाम घेरना शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को नपा विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि सहित नपा कर्मचारियों ने मेले में पहुंचकर दुकानदारों से दुकानें और गोदाम खाली करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि शहर का व्यापार मेला 15 मार्च से शुरू होना है। इसके लिए नगर पालिका द्वारा 25 फरवरी के आसपास दुकानों का आवंटन करने जा रही है।
लेकिन व्यापारियों ने आवंटन से पहले ही दुकानों घेरना शुरू कर दिया है, स्थिति यह है कि मेले में सात से आठ दुकानदारों ने दुकानें और गोदाम घेरकर टीन शेड लगा दिए हैं। शुक्रवार सुबह 9.15 बजे नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि नपा कर्मचारियों के साथ मेले का निरीक्षण करने पहुंचे तो उनको आवंटन से पहले दुकानों पर दुकानदारों के द्वारा लगाए गए टीनशेड दिखाई दिए। जिसको देखकर उन्होंने दुकानदारों को दुकानें खाली करने के निर्देश देते हुए कहा कि आवंटन से पहले कोई भी दुकानदार मेले में दुकानें नहीं लगा सकेगा।
दुकानें नहीं लगेगी
विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि जब दुकानदारों को दुकानें खाली करने के निर्देश दे रहे थे, तभी वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद रामाधार सिंह ने कहा कि यह दुकानदार कोई बाहर के नहीं हैं। यह लोग हर साल इन दुकानों में भी अपनी दुकानें लगाते चले आ रहे हैं। इस बात पर सुनील वाल्मीकि ने कहा कि पिछली परिषदों में बिना आवंटन के दुकानदारों ने मेले में कैसे दुकानें लगा ली, इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना। लेकिन इस बार बिना आवंटन से पहले मेले में कोई दुकान नहीं लगेगी। इसके लिए एक-दो दिन में समिति का गठन किया जाएगा।