BJP मंत्री,सांसद के सामने कुमार विश्वास बोले- RSS अनपढ़ ..!

BJP मंत्री,सांसद के सामने कुमार विश्वास बोले- RSS अनपढ़:वामपंथियों को बताया कुपढ़; भाजपा ने कहा- कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो

MP: महाकाल की नगरी में कुमार विश्वास ने सुनाई राम कथा, RSS को बताया अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़

MP: महाकाल की नगरी में कुमार विश्वास ने सुनाई राम कथा, RSS को बताया अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़

उज्जैन में तीन दिवसीय चलने वाले विक्रमोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत हुई. कार्यक्रम में डॉ कुमार विश्वास ने राम के प्रसंग से जिंदगी जीने के तरीके बताए. इसी कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने कथा के जरिए वामपंथियों को कुपढ़ और आरएसएस वालों को अनपढ़ बताया.

उज्जैन आए कवि डॉ. कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कहा। वाकया कालिदास अकादमी परिसर में विक्रमोत्सव के तहत आयोजित रामकथा का है। इसमें कुमार विश्वास ने बजट पर बात करते-करते संघ और वामपंथियों पर ये बात कही। उनकी बात सुनकर सभा में मौजूद लोग हंस दिए और तालियां बजाईं। इस दौरान प्रदेश के मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित महापौर मुकेश टटवाल कथा सुन रहे थे।

विक्रमोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत 21 से 23 फरवरी तक 3 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है। कथा सुनाने के लिए मंगलवार को कवि कुमार विश्वास आए। उनको सुनने के लिए रात 8 बजे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कुमार विश्वास का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा- कथा करने आए हो कथा करो, प्रमाण पत्र मत बांटो श्रीमान।

रामकथा में कवि कुमार विश्वास के साथ मप्र के मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया। कुमार विश्वास ने इनके सामने ही आरएसएस और वामपंथियों पर टिप्पणी की।
रामकथा में कवि कुमार विश्वास के साथ मप्र के मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया। कुमार विश्वास ने इनके सामने ही आरएसएस और वामपंथियों पर टिप्पणी की।

ये कहा- डॉ. कुमार विश्वास ने
3-4 साल पुरानी बात है। बजट आने वाला था। मैं अपने घर स्टूडियो पर खड़ा था, एक बच्चे ने मोबाइल ऑन कर दिया। वो बच्चा हमारे साथ काम करता है। संघ में काम करता है। राष्ट्रीय सवयं सेवक संघ में काम करता है, मुझसे बोला भैया बजट आ रहा है कैसा आना चाहिए।

मैंने कहा तुमने तो राम राज्य की सरकार बनाई है तो राम राज्य वाला बजट आना चाहिए, तो वो बोला राम राज्य में कहां बजट होता था। मैंने कहा- समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है। एक वामपंथी है वो कुपढ़ हैं, उन्होंने पढ़ा सब है, लेकिन गलत पढ़ा है, और एक ये वाले है जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है। ये सिर्फ बोलते हैं हमारे वेदों में, देखे नहीं है कैसे है, भाई पढ़ भी लो।

उज्जैन के कालिदास अकादमी परिसर में विक्रमोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें रामकथा का भी आयोजन किया गया। रामकथा में कुमार विश्वास ने आरएसएस को अनपढ़ और वामपंथियों को कुपढ़ कहा। इस वक्ता भाजपा के मंत्री, सांसद और महापौर भी उपस्थित थे।

भाजपा प्रवक्ता बोले- तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा

कुमार विश्वास का बयान वायरल होते ही बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने अपने ट्विटर पर कुमार विश्वास को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा। कथा के लिए बुलाया गया वह छोड़ बाकी सब करेंगे। अधूरे पढ़े-लिखे लोग आपसे तो हमारे कथित अनपढ़ कई गुना ज्यादा अच्छे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *