भिंड – चुनाव से पहले राहत की कोशिश …!

बदहाल सड़कों का अब होगा कायाकल्प,

7.30 करोड़ रु. से बनेंगी शहर की 12 सड़कें …

चुनावी साल में शहर की बदहाल सड़कें कहीं चुनावी मुद्दा न बन जाएं। इसी सोच के चलते नगर पालिका शहर की सड़कों को संवारने में जुटी हुई है। 7 करोड़ 30 लाख की लागत से से शहर की 12 प्रमुख सड़कों का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया जाएगा। जिसमें से दो सड़कों का काम फरवरी माह के अंत में शुरू होने जा रहा है जबकि शेष 10 नवीन सड़कें बनाने का काम मार्च माह के मध्य में शुरू होगा।

गौरतलब है कि बीते चार साल से शहर में सीवर आैर पानी की अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाए जाने का काम चल रहा है। जिसके चलते शहर की अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। ये बदहाल सड़कें चार साल से शहरवासियों के आवागमन में परेशानी का सबब बनी हुई हैं। वहीं नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के समय कहीं शहर की बदहाल सड़कें चुनावी मुद्दा न बन जाएं। इससे पहले नगर पालिका जनप्रतिनिधि और अधिकारी सड़कों के जीर्णोद्धार में लगे हुए हैं।

खुदाई के बाद मरम्मत नहीं
सीवर और पानी की अंडर ग्राउंड लाइन बिछाने के लिए सीवर कंपनी और टाटा कंपनी ने शहर में कंक्रीट सड़कों की खुदाई की है। सड़कों को खोदकर पाइप बिछाने का काम शहर के अधिकांश इलाकों में पूरा हो चुका है। इसके बाद भी संबंधित दोनों कंपनियों ने सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है। खुदाई में निकला मलबा डालकर गड्ढों को समतल कर दिया है। 24 फरवरी को नपा की बजट बैठक में सड़कों की मरम्मत का मुद्दा वार्ड पार्षदों के द्वारा प्रमुखता से उठाया गया था। पार्षदों ने नपाध्यक्ष वर्षा वाल्मीकि और सीएमओ वीरेंद्र तिवारी से दोनों कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी कर अर्थदंड लगाने की मांग की थी।

इन सड़कों की बदलेगी तस्वीर
इंदिरा गांधी चौराहा से सर्किट हाउस(बंबा की दूसरी तरफ) तक सड़क निर्माण 80 लाख से होगा। वहीं सत्कार होटल से नेहरू बालबाड़ी तक 40 लाख, डाॅक्टर लाइन से सब्जी मंडी तक 40 लाख, जामुना हनुमान मंदिर रोड 1.7 करोड़, बसेडिया नगर की मुख्य सड़क 30 लाख, शास्त्री चौराहा से पुराने रेलवे स्टेशन तक 1 करोड़ की लागत से सड़क बनेगी। वहीं 3. 31 करोड़ की लागत से छह सड़कों का निर्माण होगा। जिसमें वार्ड क्रमांक 6 में एडवोकेट दधिराम त्रिपाठी के घर से द्वारिका प्रसाद के घर तक, भीम नगर चौराहा से स्वामी विवेकानंद स्कूल तक, बंगला बाजार रोड, खंड्‌डा रोड, पुराना रेलवे स्टेशन रोड(अालू मंडी के सामने) बरूआ सीमेंट के सामने से श्मशान घाट होते हुए गौरी आउट लेट तक और जेल के पीछे की सड़क शामिल है।

11 सड़कों पर होगा डामरीकरण, एक पर बिछाई जाएगी कंक्रीट
नगर पालिका 12 सड़कों का नवीन निर्माण कराने जा रही है। जिसमें जामुना हनुमान मंदिर रोड कंक्रीट की बनाई जाएगी, शेष सड़कों पर डामरीकरण कार्य होगा। नपा से मिली जानकारी के अनुसार सत्कार होटल से नेहरू बालबाड़ी तक और डॉक्टर लाइन रोड का निर्माण कार्य फरवरी माह के अंत तक शुरू होना है। शहर की इन मुख्य सड़कों का निर्माण होने से लोगों का आवागमन सुगम होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *