भिंड – 15 काे शुरू हाेगा मेला …!
व्यापार मेले में 300 दुकानें लगेंगी, विभिन्न स्पर्धाओं के साथ होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम …
गौरतलब है कि इस बार भिंड व्यापार मेले में 300 दुकानें लगेंगी। वहीं मनोरंजन के लिए स्केटिंग कार, ब्रेक डांस, नाव, हवाई झूला, ड्रेगन, सलाम्बो, मिक्की बाउंस, ट्रेन समेत 14 से अधिक छोटे-बड़े झूले लगेंगे। इसके अलावा मेले में घूमने के लिए आने वाले सैलानियों को नगर पालिका की ओर से पेयजल, शौचालय, सफाई, सुरक्षा की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए नगर पालिका की ओर से कार्य योजना तैयार की गई है।
उद्घाटन से पहले कर ली जाएंगी तैयारी
नपा विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि ने बताया कि मेले का उद्घाटन 15 मार्च को होना है। इससे पहले मेले से जुड़ी हुई सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा, अभी दुकानों की मरम्मत के साथ उनकी रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। वहीं जिन दुकानों के टीन शेड जर्जर हो चुके हैं। उनको बदला जा रहा है।
दो दिन चलेगा दंगल
मेले के दौरान निराला रंग बिहार परिसर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। दंगल में दिल्ली, उरई, जालौन, हरियाणा, राजस्थान, इटावा, भिंड, मेरठ आदि जगहों के पहलवान आएंगे। वहीं विजेता पहलवानों को पुरस्कार दिए जाएंगे। दंगल दो दिनों तक आयोजित होगा। जिसे देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचेगे।
मुख्य दुकानों का 100 फीसदी बढ़ाया किराया
नपा ने इस बार मेले की दुकानों का किराया 50 से 100 प्रतिशत बढ़ाया गया है। मेले में जो फ्रंट की दुकानें हैं। उनका किराया 100 प्रतिशत बढ़ाया गया है। जिससे दुकानों का किराया 4050 रुपए हो गया है। वहीं अंदरूनी दुकानों का किराया 50 फीसदी बढ़ाया गया है। जिससे व्यापारियों के किराया 3 हजार रुपए देना होगा।
मेले पर 70 लाख होंगे खर्च
विधायक प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि ने बताया इस बार नगर पालिका ने मेले का बजट 70 लाख रुपए रखा है। मेले उद्घाटन समारोह पर 10 लाख रुपए खर्च करने का प्रस्ताव है। वहीं रामलीला के लिए 1.50 लाख, कबड्डी प्रतियोगिता पर 6 लाख रुपए, मुकाबला-ए-कव्वाली 2 लाख, नौटंकी पर 2 लाख रुपए, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन पर 10 लाख रुपए, स्थानीय कवि सम्मेलन के लिए 50 हजार रुपए, वॉलीबाल में 6.50 लाख, दंगल प्रतियोगिता के लिए पर 3.50 लाख, अस्थाई विद्युत कनेक्शन 6.50 लाख रुपए, निराला जयंती पर 25 हजार, मेला की लाइट व्यवस्था पर 6 लाख रुपए, मेला टेंट व्यवस्था पर 6 लाख रुपए, माइक व्यवस्था पर 6 लाख रुपए, भजन संध्या पर 1.50 लाख रुपए, सीसीटीवी कैमरे के लिए 1.20 लाख रुपए, प्रदर्शनी पर 55 हजार, आर्केस्ट्रा 1.50 लाख रुपए, मेला प्रचार-प्रसार पर 8 लाख रुपए खर्च होंगे।