जिला अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को करना पड़ता है इंतजार ..!
जिला अस्पताल में इलाज के लिए मरीजों को करना पड़ता है इंतजार
घंटों इंतजार के बाद जांच के लिए पहुंचे तो पता चला ईसीजी मशीन है खराब
भिण्ड. जिला अस्पताल में दूर दराज से आने वाले लोगों को इलाज के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके कारण कई लोग बिना इलाज कराए ही वापस लौटने को मजबूर हैं। मंगलवार को ईसीजी मशीन खराब होने से मरीजों को लोटना पड़ा। वहीं अस्पताल के वार्डों में भीड़ अधिक होने से मरीजों को जमीन पर लेटकर इलाज कराना पड़ रहा है।
बाहर करवाना पड़ी ईसीजी
मरीज ईसीजी के लिए दो से तीन घंटे इधर -उधर भटकते रहे। कभी इस वार्ड में तो कभी उस वार्ड में। जब सही वार्ड में पहुंचे तो पता चला ईसीजी मशीन खराब पड़ी है। जिससे मरीजों को निजी क्लीनिक और अस्पताल में जाकर ईसीजी करवाना पड़ी।