ग्वालियर – थीम रोड पर क्यों नाराज हुए सिंधिया? बोले-स्मार्ट सिटी है या जंगल …!

थीम रोड पर क्यों नाराज हुए सिंधिया?:उखड़ती टाइल्स, घटिया निर्माण पर लगाई फटकार, बोले-स्मार्ट सिटी है या जंगल
थीम रोड पर उखड़ती टाइल्स को उठाकर सिंधिया अफसरों को काम का आइना दिखाते हुए …

ग्वालियर में आखिरकार केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुस्सा क्यों आया। वह अफसरों पर किस बात पर नाराज हुए हैं। असल में सिंधिया थीम रोड पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उखड़ती टाइल्स, कहीं भी होर्डिंग्स, टेम्परेरी लाइट फिटिंग्स, ग्वालियर साइन बोर्ड बदरंग था और आगे घास उग रही थी। जब शहर की सबसे प्रमुख रोड जिस पर करोड़ों रुपए खर्च हो चुका है, उसकी यह हालत देखी तो सिंधिया भड़क गए।

उन्हें गुस्सा आना लाजमी था। वह नाराज होकर बोले-यह क्या हाल बना रखा है। स्मर्ट सिटी है या जंगल। कहीं भी घास बढ़ रही है, कोई देखरेख करता भी है या नहीं। इसके बाद सिंधिया ने स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अफसरों को फटकार लगाते हुए मई के आखिर तक सभी कमियां दूर करने के लिए निर्देश दिए हैं।

सिंधिया ग्वालियर साइन बोर्ड की कमियां गिनाते हुए, इनसेट में साइन बोर्ड
सिंधिया ग्वालियर साइन बोर्ड की कमियां गिनाते हुए, इनसेट में साइन बोर्ड

गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आए हैं। दोपहर आने के बाद उन्होंने शहर में चल रहे विकास प्रोजेक्ट को प्रॉयोरिटी पर लेकर निरीक्षण करना शुरू किए। पहले वह एलिवेटेड रोड पर पहुंचे और यहां सब कुछ ठीक नजर आया, लेकिन जब वह स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट थीम रोड पर पहुंचे तो यहां एक-एक कर कई कमियां देखकर उनका मूड खराब होता चला गया। सबसे पहले कटोरा ताल के बाहर ग्वालियर साइन बोर्ड के पास पहुंचे तो यहां साइन बोर्ड देखते ही वह उखड़ गए।

साइन बोर्ड पर जगह-जगह सेलो टैप लगा था। जहां टैप हटाया गया था, वहां उसके निशान लगे थे। आगे बड़ी-बड़ी घास उग रही थी जिसे सेट करना था, लेकिन नहीं किया गया था। यह देखते ही वह काफी नाराज हुए। यही नहीं, उन्होंने हिदायत दी कि ग्वालियर साइन बोर्ड ब्राउन कलर का चमकीला बनवाया जाए, जबकि अभी सफेद रंग का है। सफेद रंग जल्दी मटमेला दिखता है। साथ ही यहां लाइट फिटिंग्स टेम्परेरी की गई है उसे सही किया जाए।

उखड़ रही थी टाइल्स, टूट रहे थे पत्थर
इसके बाद जरा आगे बढ़े तो देखा कि कटोरा ताल के बाहर ही जहां साइन बोर्ड लगा था वहीं पत्थर उखड़ रहे हैं। टाइल्स छूने भर से निकल रही थीं। जहां पूरी सुंदरता को बनाना था वहां नगर निगम ने होर्डिंग साइन बोर्ड का पोल लगा दिया। यह देखकर फिर सिंधिया नाराज हुए और तत्काल इसे सही करने के लिए स्मार्ट सिटी सीईओ को निर्देशित किया।

थीम रोड पर फिनिशिंग में इम्प्रूवमेंट लाना है-सिंधिया
निरीक्षण के बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैंने आज थीम रोड का भी निरीक्षण किया है। यहां फिनिशिंग में हमें इम्प्रूवमेंट करना है। काफी कमियां थी जिनको चिन्हित किया गया है। मैंने कहा है जो खंभे है वह पुराने वाले दिखने चाहिए। मैंने कहा है कि थीम रोड पर सारे काम 21 मई तक पूर्ण रूप से हो जाने चाहिए। जिससे उसका उद्घाटन भी हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथ से करा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *