मुरैना – सड़कों पर दौड़ रहे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर …!

उधर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी स्टीमर से देख रहे घाटों को …

स्टीमर में बैठकर चंबल में घूमते पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी …

मुरैना में चंबल के जिन घाटों से अवैध रेत का खनन हो रहा है, उन घाटों का निरीक्षण गुरुवार को चंबल रेंज के कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर व एसपी ने स्टीमर से मुआयना किया। वहीं दूसरी तरफ जिले की सड़कों पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ लगा रहे हैं।

बता दें कि, ये वह ट्रैक्टर ट्रॉली हैं जो अब खनन की जगह से अवैध रेत का परिवहन न करके उन डंप रेतों को ढो रहे हैं जो गांवों में डंप किया हुआ है। चंबल नदी के किनारे के गांवों में आज भी अवैध रेत काफी मात्रा में डंप है जिसे ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर लाया-ले जाया जा रहा है।

बीते दिनों नूराबाद में रौंदा चार युवकों को, एक की मौत

बता दें, कि गांवों में डंप रेत को भरकर यह ट्रेक्टर ट्रालियां धड़ल्ले से जिले की सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। बीते दिन नूराबाद में ऐेसे ही एक अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली ने चार युवकों को टक्कर मार दी जिसमें मूलचंद पुत्र देवीलाल जाटव की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। हालांकि बाद में नूराबाद थाना पुलिस ने उस ट्रेक्टर चालक का पीछा कर पकड़ लिया था।

चंबल सेंचुरी के घाटों का किया निरीक्षण

शुक्रवार के चंबल कमिश्नर दीपक सिंह, आईजी सुशांत सक्सैना, कलेक्टर अंकित अष्ठाना, एसपी आशुतोष बागरी सहित वन विभाग के आला अधिकारियों ने स्टीमर से उन घाटों का निरीक्षण किया जहां से अवैध खनन किया जाता है तथा रेत को राजस्थान ले जाया जाता है।

हर माह हो इन्टर स्टेट की बैठक

इसी के साथ तय किया गया है कि इन्टर स्टेट की बैठक हर माह हो जिससे अवैध खनन को रोका जा सके। सीसी टीवी कैमरे लगाने से लेकर ड्रोन से पेट्रोलिंग तक की बात हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *