सिंधिया के महल में चोरों का धावा:ग्वालियर में जयविलास पैलेस में रानी महल के रिकॉर्ड रूम में घुसे बदमाश, रखी थीं प्रॉपर्टी की फाइलें, पुराना पंखा ले गए
ग्वालियर में चोरों ने सिंधिया महल को भी नहीं छोड़ा। बदमाशों ने जयविलास पैलेस स्थित रानी महल के रिकॉर्ड रूम को निशाना बनाया। यहां रोशनदान से नीचे उतरे चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर फाइलों को खंगाला। साथ ही, एक पंखा, कम्प्यूटर का CPU चुरा ले गए। CPU बाद में छत पर पड़ा मिल गया।
घटना का पता बुधवार दोपहर 12.30 बजे चला, जब सफाई के लिए कर्मचारी ने रिकॉर्ड रूम का ताला खोला। मामले की सूचना दोपहर 2.30 बजे पुलिस को दी गई। झांसी रोड थाना पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव को साथ लेकर जांच की है। 10 साल पहले भी इसी तरह रिकॉर्ड रूम तक चोर पहुंचे थे, तब भी फाइलेें और कुछ पुराना सामान चोरी हुआ था।
शहर में चोरी की वारदातों से वैसे ही पुलिस की नींद हराम थी। अब तो चोरों ने रानी महल की सुरक्षा को भेदकर अंदर वारदात की है। हालांकि बदमाश यहां से सोना-चांदी, नकदी चुराने नहीं आए थे। उनका टारगेट किसी फाइल को चोरी करना था। क्योंकि चोरों ने रानी महल के रिकॉर्ड रूम पर धावा बोला है। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही, फिंगर प्रिंट टीम, स्निफर डॉग आदि के साथ पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की है।
ऐसे चोरी का पता लगा
रानी महल की देखभाल का काम सतीश जायसवाल के पास है। रानी महल में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के ऑफिस की दूसरी तरफ रिकॉर्ड रूम में है। बुधवार दोपहर 12.30 बजे सतीश जायसवाल ने एक कर्मचारी को चाबी देकर रिकॉर्ड रूम की सफाई के लिए भेजा था। जब ताला खोला गया, तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। कर्मचारी ने सतीश को बताया। चेक किया, तो अलमारी भी अंदर खुली पड़ी थी। फाइल नीचे फर्श पर पड़ी थीं। पहले सिंधिया परिवार को मामले की सूचना दी। इसके बाद SP ग्वालियर को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
छत पर मिला CPU, पंखा चोरी
प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि चोर रोशनदान से अंदर दाखिल हुए हैं। रिकॉर्ड रूम की अलमारी में किसी कागज या फाइन को तलाशा है। जिस कारण सभी फाइलें उथल-पुथल थीं। इसके अलावा एक पुराना पंखा और कम्प्यूटर का CPU चोरी हुआ है। जब पुलिस जांच करते हुए छत पर पहुंची, तो वहां CPU पड़ा मिल गया है।
इतनी सुरक्षा कैसे भेद दी
पुलिस ने स्निफर डॉग के साथ स्पॉट पर छानबीन की, तो डॉग रिकॉर्ड रूम के पीछे की तरफ जाकर गोल- गोल घूमने लगा। इससे पता चलता है कि चोर पीछे से रिकॉर्ड रूम की तरफ आए हैं। एक बात पुलिस भी नहीं समझ पा रही है कि दरवाजे से लेकर अंदर तक इतनी कड़ी सुरक्षा के बाद भी चोर कैसे अंदर पहुंच गए।
मामले की जांच की जा रही है
एसपी अमित सांघी का कहना है कि रानी महल के रिकॉर्ड रूम में चोरी हुई है। पुलिस की टीम ने घटना स्थल की जांच की है। जल्द चोर पकड़े जाएंगे।