टावर सील करने गए अधिकारियों को लौटना पड़ा बैरंग वापस
– बकाये के मामले में सीलिंग के दौरान होमवर्क नहीं करने की वजह से हुई फजीहत
नोएडा। बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों को फजीहत झेलनी पड़ी। आलम यह रहा कि उनको बैरंग लौटना पड़ा। होमवर्क किए बिना जाने की वजह से ऐसा हुआ। प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक एक प्रोजेक्ट साइट पर प्राधिकरण की टीम सीलिंग के लिए पहुंची। जहां पता चला कि ममाले में कोर्ट ने स्टे लगा रखा है। ऐसी हालत में प्राधिकरण सीलिंग की कार्रवाई नहीं कर सकता है। इसके बाद प्राधिकरण के दस्ते को लौटना पड़ा। उच्चाधिकारियों का कहना है कि ग्रुप हाउसिंग विभाग के अधिकारियों के बिना होमवर्क किए कार्रवाई के लिए जाने की वजह से ऐसा हुआ। लिहाजा अब टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंचेगी।
बकाये की गणना में हुई गड़बड़ी, आरसी की कार्रवाई रुकी
प्राधिकरण की ओर से 15 बिल्डरों के खिलाफ आरसी जारी करने के लिए फाइल बनाई गई है। करीब सात परियोजनाओं की आरसी के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि बकाये की गणना में गड़बड़ी की वजह से आरसी की कार्रवाई रुक गई है। अब प्राधिकरण 31 मार्च की गणना करा रहा है। इसके बाद आरसी की कार्रवाई होगी।