बिना AC-कूलर, कम पैसे में घर रखें ठंडा ..!

कितनी भी गर्मी हो घर के टेम्प्रेचर को कम रखेगी ये ट्रिक्स …

गर्मी आते ही बिजली कटौती की परेशानी भी बढ़ जाती है। दूसरी तरफ दिन-ब-दिन तापमान बढ़ रहा है और गर्मी ने लोगों की परेशानी दोगुनी कर दी है।

इस बढ़ती गर्मी में अगर बिजली नहीं है, या आपके घर में AC-कूलर नहीं है तब भी आपका घर कैसे ठंडा रहेगा, इसकी ट्रिक्स सीखते हैं, जरूरत की खबर में। हमारे साथ एक्सपर्ट हैं, इंटीरियर डिजाइनर और क्यूरेटर भावना भटनागर।

सवाल: दो कमरे का घर है, उसमें बहुत सारा सामान भी है, हम 4 लोग रहते हैं, कूलर भी काम नहीं करता, गर्मी में रूम ठंडा कैसे रखूं?
जवाब: 
आपके सवाल में ही जवाब छुपा है। आपको अपने कमरों को डिक्लटर करने की जरूरत है। इसका मतलब सबसे पहले अपने दोनों ही कमरे से वो सारी चीजें हटा दें जिसकी आपको जरूरत नहीं है। इससे कमरा हवादार हो जाएगा। अगर रूम में स्पेस नहीं होगा तब गर्म हवा कमरे के अंदर ही घूम-घूमकर उसे ज्यादा गर्म और घुटन भरा बना सकती है।

कभी-कभी फर्नीचर या आसपास पड़ी चीजों की वजह से घर में गर्मी सहन नहीं होती। बुद्धिमानी इसी में है कि आप अनऑर्गनाइज्ड यानी अव्यवस्थित घर को ऑर्गनाइज्ड करें।

सवाल: सिंगलेक्स में रहती हूं, ऊपर छत है, धूप भी सीधी आती है, इस वजह से गर्मी के दिनों में घर पूरे दिन गर्म रहता है, कुछ उपाय बताएं?
जवाब:

  • क्रॉस वेंटिलेशन रखें, यानी हवा को आने और जाने दें। खिड़की के पास भारी-भरकम चीज न रखें।
  • दोपहर में खिड़कियां खुली न रखें। इससे 30% गर्माहट घर के अंदर आती है।
  • सुबह 5 से 8 और शाम 7 से 10 बजे खिड़कियां जरूर खोलकर रखें।
  • खिड़कियों पर मोटे पर्दे या ब्लाइंड्स लगा दें। पर्दे मोटे नहीं हैं तो डबल पर्दे लगा सकते हैं, नए खरीदने की जरूरत नहीं।
  • हॉल या डाइनिंग स्पेस पर एक एग्जॉस्ट फैन लगवाएं।
  • कांच के बड़े बाउल में पानी भरकर गुलाब की पंखुड़ियां डालें। इसे हॉल या बेडरूम में रखें। फ्रेशनेस बनी रहेगी

सवाल: किराये के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर मेरी फैमिली रहती है, ऊपर के फ्लोर पर दूसरी फैमिली रहती है, हमारे पास छत से गर्मी आने की प्रॉब्लम नहीं है, सीधे खिड़की-दरवाजे से लू और धूप आती है, कौन सा उपाय करूं?
जवाब:

  • खिड़की पर खस लगाएं, यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 60 रुपए है। इससे कमरा ठंडा रहेगा। बस बीच-बीच में पानी इस पर डालते रहें।
  • अगर आपने अपने हॉल में रखे सोफे और दीवान पर कुशन ज्यादा रखे हैं तो उसे कम कर दें। कुशन और दीवान पर चमकीले कवर और कवर न बिछाएं। लाइट शेड से गर्मी कम लगेगी।
  • कालीन बिछा रखी है तो उसे हटा दें। इसकी वजह से कमरा ठंडा नहीं होगा।
  • जिन लोगों के लिए संभव है वो फॉल्स सीलिंग लगा सकते हैं, इसकी कीमत भी 100 रुपए प्रति प्रति स्क्वायर फीट से शुरू होती है। थोड़े पैसे खर्च होंगे पर गर्मी से राहत मिलेगी।

हॉल या ड्राइंग रूम को ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

  1. डार्क कलर हीट अब्जॉर्ब करते हैं, ऐसे कलर के पर्दे, बेडशीट यूज न करें।
  2. सोफा और कुशन कवर कॉटन या लिनेन का यूज करें, इससे सांस लेने में आसानी होगी।
  3. LED लाइट्स ही पूरे घर में यूज करें।
  4. झूमर पर अगर पीली या डार्क लाइट लगी है उन्हें न जलाएं।

सवाल: मैं 7 फ्लोर पर रहता हूं, फ्लैट में एक ही बालकनी है, गर्मी के दिनों में शाम को वहां बैठना मुश्किल हो जाता है, हीट शाम 7 बजे के बाद भी कमरे के अंदर आती है, कम पैसे में क्या कर सकती हूं?
जवाब:

  • बालकनी छोटी हो या बड़ी, वहां कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो ठंडक देंगे।
  • संभव हो तो बालकनी को शाम को पानी धो दें।
  • बालकनी में ग्रीन नेट शेड लगा सकते हैं। इसकी कीमत 300 रुपए से शुरू होती है। इससे दिन में धूप का प्रभाव कम होगा।
  • खसखस की शीट भी टांग सकते हैं। जब कमरे में हों तो इसे गीला कर लीजिए। ये ठंडी हवा देगी।

किचन से भी गर्मी पूरे घर में फैलती है, याद रखें

  • गर्मी में किचन की साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  • बिजली कटौती के वक्त ऐसा खाना न पकाएं जिससे धुआं और गर्माहट घर के अंदर फैले।
  • खाना पकाने की टाइमिंग में थोड़ा फेरबदल करें। यानी दोपहर का खाना कोशिश करें 12 बजे से पहले ही बना लें। वहीं शाम का खाना 8 बजे तक।
  • किचन में एग्जॉस्ट फैन या चिमनी लगाएं। जिससे गर्म हवा बाहर निकल सके।
  • अगर खिड़कियों से किचन में रोशनी है तो फालतू में लाइट्स दिन में न जलाएं।
  • मिक्सी और दूसरे किचन अप्लायंसेज दिन की जगह रात में चलाएं।

चलते-चलते

सवाल: इस मौसम में डार्क कलर क्यों नहीं यूज करते हैं?
जवाब: 
गर्मी का मौसम गर्म और उमसभरा होता है। डार्क कलर में गर्मी ज्यादा लगती है।

असल में डार्क कलर हीट यानी ऊष्मा को एक्सपोलाइट यानी शोषित कर शरीर को गर्माहट देता है। जिसकी वजह से गर्मी में कॉटन, शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप जैसे पतले और लाइट कलर पहनने, पर्दे लगाने की सलाह दी जाती है, जिनमें हवा आसानी से आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *