ग्वालियर – 187 कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट पर होगी चर्चा ..!

समिति की बैठक:स्थायी समिति की बैठक आज, 187 कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट पर होगी चर्चा

कुछ कॉलेजों में शिक्षक, लैब व लाइब्रेरी संबंधी कमियां भी सामने आई …

अंचल के बीएड कॉलेजों को संबद्धता देने के लिए निरीक्षण समितियों की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए गुरुवार की दोपहर स्थायी समिति की बैठक होगी। इससे पहले दो बार बैठक स्थगित हो चुकी है। गुरुवार को 187 कॉलेजों की निरीक्षण रिपोर्ट स्थायी समिति की बैठक में रखी जाएगी। इस बार कुछ निरीक्षण समितियों ने संबद्धता दिए जाने की अनुशंसा की है, वहीं कुछ ने इसको लेकर टिप्पणी नहीं की है। कुछ कॉलेजों में शिक्षक, लैब व लाइब्रेरी संबंधी कमियां भी सामने आई हैं।

पिछली बार स्थायी समिति ने कमियों के बावजूद भी 20 कॉलेजों को संबद्धता दिए जाने की अनुशंसा कर दी थी, इसके बाद कार्यपरिषद की बैठक में इसको लेकर हंगामा हुआ था और 20 कॉलेजों का निरीक्षण दोबारा कराना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि 6 अप्रैल से कॉलेजों को संबद्धता दिए जाने के लिए निरीक्षण कराए जा रहे हैं। छुटि्टयों में भी निरीक्षण कराए गए थे। निरीक्षण रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि कुछ कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति तो दर्शाई गई है लेकिन निरीक्षण के समय सभी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। एक कॉलेज में तो यह भी बताया गया है कि हनुमान जयंती की वजह से शिक्षक नहीं पहुंचे हैं। ऐसे कुछ कॉलेजों की रिपोर्ट में निरीक्षण समिति ने स्पष्ट मत नहीं दिया है, न तो उन्होंने संबद्धता दिए जाने की सिफारिश की है और न ही न दिए जाने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *