जॉब फेयर ..? 70 हजार बेरोजगार शामिल हुए, पर नौकरी कितनों को मिली पता नहीं

तीन साल, 50 जॉब फेयर:70 हजार बेरोजगार शामिल हुए, पर नौकरी कितनों को मिली पता नहीं …
2.45 लाख बेरोजगारों वाले भोपाल में महीने भर से जिला रोजगार अधिकारी ही गायब है …

जितना मुश्किल शहर-ए-भोपाल में रोजगार ढूंढना है शायद उतना ही इसका दफ्तर खोजना भी। खोज भी लेंगे तो मनहूसियत और मुर्दानगी भरे एक ऐसे दड़बे में पहुंचेंगे जो खुद भी ‘बेरोजगार’ है। धूल की कई परतों वाली टेबल, गिरने को बेताब फॉल्स सीलिंग, कई सालों से किसी के बैठने का इंतजार करती खाली कुर्सी, इस्तेमाल की बाट जोहते कम्प्यूटर और सुनसान रहने की आदत डाल चुका महीनों से खाली पड़ा दफ्तर। सीन भोपाल के जिला रोजगार दफ्तर का है। शायद बेरोजगारों को भी ये पक्का भरोसा है कि ये कार्यालय उनके काम का नहीं।

जिला रोजगार कार्यालय में कोई जिम्मेदार मौजूद ही नहीं है। बीते एक महीने से जिला रोजगार अधिकारी की कुर्सी भी खाली है। कार्यालय भी सिर्फ नाम का रह गया है। इस साल 9 रोजगार मेले लगा चुके हैं। लेकिन ये तक नहीं जानते कि इन मेलों से कितनों को नौकरी मिली है। दो मंजिला भवन वाले जिला रोजगार कार्यालय में गुरुवार दोपहर 1 बजे सिर्फ दो कर्मचारी थे। मालूम हुआ कि 10 में से 4 कर्मचारी ही कार्यालय आते हैं। एक की ड्यूटी चुनावी कार्य में रहती है। दो रिटायर्ड हो गए। बाकी चार कलेक्टाेरेट, रोजागार बोर्ड और संचालनालय में अटैच हैं। 31 मार्च को रिटायर्ड हुए जिला रोजगार अधिकारी केएस मालवीय जीपीएफ का काम कराने यहां पहुंचे थे। इनको भोपाल की बेरोजगारी के बारे में पूछा तो कहा कि अब मैं रिटायर हो गया हूं, बात नहीं करूंगा।

यही कार्यालय मॉडल काउंसलिंग सेंटर भी है, लेकिन बस नाम का

कहने को यह मॉडल काउंसलिंग सेंटर भी है। लेकिन मॉडल जैसा कुछ नहीं है। भूले-भटके ही कोई यहां पहुंचता है। नौकरी दिलाने की बात छोड़िए, ऑनलाइन व्यवस्था होने के कारण अब इस दफ्तर के पास रजिस्ट्रेशन तक का काम बाकी नहीं रहा। हां, एक काम जारी है वो है रोजगार मेले का। बीते साढ़े 3 साल में 50 जॉब फेयर आयोजित किए। इनमें लगभग 70 हजार बेरोजगार शामिल हुए और रोजगार कार्यालय इन्हें प्रारंभिक चयनित उम्मीदवार भी मानता है। लेकिन कितने बेरोजगारों को नौकरी मिली, इस बात की कोई जानकारी नहीं।

कुछ इस तरह बढ़ रही बेरोजगारों की संख्या
कुछ इस तरह बढ़ रही बेरोजगारों की संख्या
  • भोपाल जिले में साढ़े पांच साल में 1. 48 लाख बेरोजगार बढ़े हैं। 2023 में अब तक बेरोजगारों के 39 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
  • इस साल अब तक 9 जॉब फेयर लगे। खास ये है कि यहां सेल्समैन, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ड्राइवर जैसे पदों के लिए ही चयन प्रक्रिया आयोजित कराई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *