नोएडा के सेक्टर-75 : गोल्फ सिटी में चला बुलडोजर …?
गोल्फ सिटी में चला बुलडोजर:हटाए गए 25 क्योस्क, कॉमर्शियल बाजार के सामने अवैध रूप थे संचालित
नोएडा के सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी में प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया। यहां कॉमर्शियल बाजार के सामने अवैध रूप से क्योस्क बनाए गए थे। जिनका संचालन काफी दिनों से किया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद प्राधिकरण की टीम मौका मुआयना किया। इसके बाद क्योस्क हटाने के लिए भी कहा गया।
ऐसा नहीं करने पर मंगलवार को प्राधिकरण की टीम अवैध क्योस्क को हटा दिया। इनकी संख्या करीब 25 के करीब है। जिस पर बुलडोजर चलाया गया। साथ ही नियोजन विभाग की ओर से चेतावनी दी गई कि यदि यहां दोबारा क्योस्क लगाए गए तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण सख्त है। लगातार एक्शन किए जा रहे है। इसको लेकर ही नियोजन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक देवेंद्र निगम की अगुआई में प्राधिकरण का दस्ता जेसीबी और डंपर के साथ सेक्टर-75 पहुंचा। यहां अवैध निर्माण हटाने से पहले क्यों वालों को सामान ले जाने के लिए आधे घंटे का समय दिया गया।
इसके बाद बुलडोजर चलाया क्योस्क। इस दौरान हल्का विरोध हुआ लेकिन प्राधिकरण पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हो गए। दरअसल ये सभी क्योस्क कॉमर्शियल बाजार के सामने अवैध रूप से लगे थे।
जबकि प्राधिकरण कॉमर्शियल बाजारों में क्योस्क की योजनाएं निकलती है। ऐसे में प्राधिकरण को राजस्व का नुकसान भी हो रहा था। प्राधिकरण ने स्पष्ट कहा कि किसी भी कॉमर्शियल बाजार में इस तरह से अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।