जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट ?
जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट
बीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि प्लॉट खरीदते समय कॉलोनाइजर से दस्तावेज जरूर ले लें। मानचित्र पास है या नहीं, मानचित्र पास नहीं है तो ऐसी जगह प्लॉट न खरीदें। अवैध निर्माणों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
बीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि प्लॉट खरीदते समय कॉलोनाइजर से दस्तावेज जरूर ले लें। मानचित्र पास है या नहीं, मानचित्र पास नहीं है तो ऐसी जगह प्लॉट न खरीदें। अवैध निर्माणों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- 2.1. डाक्यूमेंटेशन 2.1.1. टाइटल डीड 2.1.2. एनए आर्डर 2.1.3. एन्कम्ब्रन्स सर्टिफिकेट …
- 2.2. कनवर्जन और जमीन के इस्तेमाल का अप्रूवल
- 2.3. कंस्ट्रक्शन अप्रूवल
- 2.4. कनेक्टीविटी की समस्यायें
- 2.5. फिजिकल वेरीफिकेशन
- 2.6. रख-रखाव की समस्या
- 2.7. प्लॉट का प्रकार 2.7.1. खेती की जमीन 2.7.2. रेसीडेंशियल प्लॉट 2.7.3. कमर्शियल प्लॉट
जमीन खरीदने से पहले क्या चेक करना चाहिए
- कम्पलीशन और ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट
- बिल्डिंग प्लान या साइट प्लान
- Encumbrance Certificate.
- प्रॉपर्टी टैक्स का प्रूफ
- प्रॉपर्टी के स्वामित्व का प्रमाण पत्र
- जमीन का खसरा नंबर पता करें.