थाना सेक्टर-113 : थाना इंचार्ज समेत 7 पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज ..?

थाना इंचार्ज समेत 7 पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज:युवक को फर्जी मुकदमे में फंसाया था, दिखाई थी झूठी बरामदगी

सोरखा गांव के एक युवक को गिरफ्तार करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर थाना सेक्टर-113 के तत्कालीन थाना इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक की मां वीरवती का आरोप है कि साल 2022 में पुलिस उसके बेटे को फर्जी मुक़दमा में फंसाकर जबरन ले गए थे।

वीरवती का आरोप है कि 10 अगस्त 2022 को उसके दो बेटों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान उनके छोटे बेटे ने पुलिस को फोन कर बुलाया था। इसके बाद पुलिस आई और झगड़ा शांत करवाकर चली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद देर रात दोबारा से पुलिस की गाड़ी आई और उनके छोटे बेटे को थाने लेकर चली गई। उस समय ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

इसके बाद वहां पर पुलिस ने उसके साथ मारपीट की और उसको बंधक बनाकर रखा। इसके साथ ही उनके बेटे के पास से झूठी बरामदगी दिखाकर चार मुकदमे दर्ज कर दिए गए। मामले में न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन थाना प्रभारी शरद कांत शर्मा, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, अरुण कुमार वर्मा, आवेश मलिक, चंद्रशेखर वालियान, सिपाही रोहित कुमार, रोहित शर्मा सहित कुल सात लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

इस मामले में 24 अगस्त को वीरवती ने सीएम , मानवाधिकार आयोग , डीजीपी व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर को शिकायत की थी। इसके अलावा 25 अगस्त को वीरवती की बेटी ने 1076 पर अपने भाई को झूठे केस में फंसाने की पूरी जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, इस शिकायत को आगे फार्वड किया गया। लेकिन किसी भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *