भोपाल : ट्रैफिक फ्री बाजार ..?

आज से 75 फीसदी न्यू मार्केट नो पार्किंग जोन, दो हजार वाहन मल्टी लेवल पार्किंग में लगाने पड़ेंगे …

75 फीसदी न्यू मार्केट शुक्रवार से नो पार्किंग जोन बन जाएगा। टॉप एन टाउन के सामने वाली रोड को छोड़कर बाजार के तीन तरफ खड़े होने वाले करीब दो हजार वाहन मल्टी लेवल पार्किंग में ही रखने होंगे।

इस पार्किंग में एक हजार दोपहिया और इतने ही चार पहिया वाहनों की जगह है। गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने यहां निरीक्षण किया, जिसमें पार्किंग का मुद्दा सामने आया।

लाइव रिपोर्ट

150 मी. चलने में 20 मिनट लगे

कलेक्टर ने रंग महल चौराहे से टीटी नगर थाने तक 150 मी. रोड पर पैदल सफर किया तो उन्हें जाम, पार्किंग के कारण पहुंचने में 20 मिनट लग गए। इसके बाद कलेक्टर ने कहा- पूरी व्यवस्था बदल दो। फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाओ, लेफ्ट टर्न क्लियर करो। थाने की रोटरी छोटी करो।

प्रीमियम पार्किंग पर चुप

इस पार्किंग को लेकर न तो ट्रैफिक पुलिस ने आपत्ति दी थी, न ही नगर निगम ने। लेकिन, यहां कभी-कभी एक के पीछे एक गाड़ियां खड़ी कर देने से अपैक्स बैंक तिराहे से रोशनपुरा चौराहा तक वाला रास्ता जाम होता है। सीधे निकलने वाले वाहन इसमें फंसते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *