ग्वालियर । शहर के कई इलाकों में सड़क ही लोगों के कारोबार का अड्डा है। शिंदे की छावनी क्षेत्र इसमें सबसे ज्यादा अहम है। यहां नौगजा रोड और महारानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर आटो मोबाइल सर्विस सेंटर हैं। सड़क पर ही वाहनों की मरम्मत की जाती है। इसका नतीजा यह है कि जिस फुटपाथ पर पैदल राहगीरों को चलना चाहिए, वहां वाहन खड़े रहते हैं। शाम होते-होते सड़क इतनी संकरी हो जाती है कि पल-पल जाम लग जाता है। इसके बावजूद जिम्मेदार यहां कार्रवाई करने का दिखावा करते हैं।

इस इलाके में आटोमोबाइल सर्विसिंग और स्पेयर पार्ट्स की छोटी-बड़ी लगभग 500 दुकानें हैं। व्यस्त मार्ग होने से प्रतिदिन यहां से 50 हजार से ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है। यह इलाका बहोड़ापुर, रामदास घाटी को लश्कर से जोड़ता है। शिंदे की छावनी तिराहा पर व्यवस्था संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े होते हैं। ठीक इसी प्रकार गुरुद्वारा के सामने पुलिस का चेकिंग प्वाइंट रहता है। इन दोनों प्वाइंट के बीच में ही पूरा व्यापार सड़कों पर फल-फूल रहा है। शाम के समय यहां से वाहन रेंगते हुए निकलते हैं। ऐसे में पैदल राहगीरों को यहां चलने के लिए जगह ही नहीं बचती है। 40 फीट चौड़ी सड़क शाम होते-होते सड़क 15 फीट की रह जाती है। बाकी सड़क पर दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़े कर मरम्मत का कार्य किया जाता है।

यह हैं जिम्मेदार

यातायात सुगम बनाने का जिम्मा डीएसपी नरेश अन्नोटिया पर है।

फुटपाथ का जिम्मा सत्यपाल सिंह चौहान उपायुक्त मदाखलत पर

चार साल पहले हटाई 30 साल पुरानी चौकी

शिंदे की छावनी में पहले पुलिस चौकी बनी हुई थी। यहां पुलिस बल स्थायी रूप से मौजूद रहता था, लेकिन चार वर्ष पूर्व यातायात व्यवस्था का हवाला देकर 30 साल पुरानी चौकी को हटा दिया गया। चौकी हटने से नौगजा रोड की तरफ लेफ्ट टर्न तो फ्री हुआ, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। अब यहां जाम की स्थिति में ही ट्रैफिक पुलिस के सिपाही पहुंचकर वाहनों का आवागमन सुलभ कराते हैं। और ट्रैफिक के अधिकारी दिखावा करते हैं।

जयेंद्रगंज में भी यही हालात

शिंदे की छावनी जैसी हालत ही जयेंद्रगंज में है। यहां संजय काम्प्लेक्स और राजीव प्लाजा के सामने वाहन सड़क पर ही पार्क होते हैं। फुटपाथ के नाम पर चलने के लिए कोई जगह नहीं है। सड़क पर पार्क किए गए वाहन और चलने वाले ट्रैफिक के कारण यहां भी व्यस्त समय में जाम के हालात बनते हैं।

नगर निगम का अमला ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करता है। शहर में फुटपाथ को मुक्त कराने की मुहिम लगातार जारी है। इस मामले में भी प्रशासन और पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की जाएगी।

हर्ष सिंह, आयुक्त , नगर निगम, ग्‍वालियर