आरोपियों से बरामद 60 लाख रुपए दबाने की फिराक में थे पुलिसकर्मी, एसएसपी ने SHO समेत 7 को किया सस्पेंड

पुलिस के अंदर भ्रष्टाचार का गाजियाबाद में एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक घटना में पुलिस जब्त किए 60 लाख रुपए दबाने की फिराक में थी. इस बात का शक होने के बाद मामले का जांच कराया गया जिसके बाद सच्चाई सामने आ गई. अब एक एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों को इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है.

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के सामने आने के बाद गाजियाबाद एसएसपी ने एसएचओ सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि ये लोग पुलिस द्वारा जब्त एक करोड़ रुपए में से 60 लाख रुपए दबाने की फिराक में थे. इस मामले में पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

गाजियाबाद के एसएसपी ने बताया मामला

दरअसल, तीन महीने पहले एटीएम में पैसे डालने वाले एक ग्रुप द्वारा तीन करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और फिर गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 40 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद की गई.

तीन करोड़ रुपए के गबन में सिर्फ 40 से 45 लाख रुपए की बरामदगी के बाद जिला प्रशासन को पुलिसकर्मियों पर शक हुआ. इसके बाद मामले की जांच कराई गई. इसमें यह खुलासा हुआ कि पुलिस ने आरोपियों से 1 करोड़ रुपए बरामद किए लेकिन रिकॉर्ड में सिर्फ 45 लाख रुपए दिखाया. इस बात का खुलासा होने के बाद एसएसपी ने आरोपी पुलिसवालों पर कार्रवाई की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *