केस दर्ज:रेत का अवैध परिवहन रोकने आधी रात को सड़क पर उतरे एसपी,

13 ट्रक-डंपर पकड़े … 4-5 ड्राइवर क्लीनर को पकड़ा, केस दर्ज …?

रेत का अवैध परिवहन रोकने के लिए आधी रात को भिंड एसपी मनीष खत्री पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरे। उन्होंने पर्रांयच से ओवरलोड रेत भरकर जा रहे 12 ट्रक, डंपर को पकड़ लिया। वहीं एक ट्रक उन्होंने भारौली थाना क्षेत्र से पकड़वाया। आधी रात को अचानक एसपी को सड़क पर देख रेत माफिया दहशत में आ गया। वह कुछ समझ पाता कि उससे पहले पुलिस ने सभी ट्रक, डंपरों को जब्त कर थाना परिसरों में खड़ा करा दिया। वहीं लहार और भारौली थाना पुलिस ने इन पकड़े गए ट्रकों पर रेत चोरी सहित मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

दरअसल शनिवार की रात लहार पुलिस ने पृथ्वीपुरा गांव में गांजे की खेती पकड़ी थी। यही कार्रवाई देखने के लिए एसपी मनीष खत्री लहार गए हुए थे। जब रात के समय वहां से लौट रहे थे उन्होंने देखा कि रेत से ओवरलोड भरे ट्रक, डंपर भारौली, अमायन की ओर से पर्रायंच की ओर जा रहे थे। वहीं इन ट्रक, डंपरों पर कोई नंबर प्लेट नहीं थे। ऐसे में जैसी ही अपनी गाड़ी रुकवाई तो इन ट्रक, डंपर के ड्रायवर, क्लीनर गाड़ी छोड़कर भागने लगे। हालांकि एसपी ने फोर्स की मदद से चार-पांच ड्रायवर क्लीनर को पकड़ लिया। साथ ही अमायन, भारौली के साथ लाइन से ओर पुलिस फोर्स बुलवा लिया।एसपी खत्री ने बताया कि कंपनी का नाका बबेड़ी में लगा हुआ है। वे भारौली की ओर जब पहुंचे तो एक ओर डंपर का ड्रायवर रास्ते में गाड़ी खड़ी करके जंगल में भाग गया। ऐसे में पुलिस ने उक्त डंपर को भी जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान कुल 13 ट्रक, डंपर पकड़कर थाना परिसर में खड़े कराए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *