बिना नंबर प्लेट दौड़ रहे डंपरों की धरपकड़ …?
भिंड में 64 डंपरों से वसूले 32 हजार ..!
भिंड एसपी मनीष खत्री ने जिले भर में बिना नंबर प्लेट के दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने 64डंपरों को पकड़ा। इन वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। पकड़े गए वाहनों से पुलिस ने 32 हजार रुपए वसूले।
उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात भिंड एसपी ने पर्रायच खदान के पास बिना नंबर प्लेट के डंपरों को पकड़ा था। इन वाहनों में रेत भरा हुआ था। ऐसे वाहनों के खिलाफ भिंड पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई थी। भिंड एसपी ने एक साथ 13 डंपरों के पकड़ने पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को डंपरों के रजिस्ट्रेशन नंबर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। ये चेकिंग अभियान शाम के समय चलाया गया। भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने पांच वाहनों को बिना नंबर प्लेट के पकड़ा। इन डंपरों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इस तरह का अभियान रावतपुरा थाना क्षेत्र में चला। यहां सात डंपर पुलिस ने पकड़े। इन डंपरों से 35सौ रुपए का चालान वसूला गया। इसी तरह की कार्रवाई देहात, सिटी, गोहद, फूप, असवार, लहार, अमायन समेत अन्य थाना क्षेत्र में चलाई गई। इस अभियान में वाहन चालकों को हिदायत भी दी गई है।
चेकिंग अभियान को लेकर एसपी खत्री कहना है कि 64 डंपर के खिलाफ चालाना कार्रवाई की गई। इन ड्राइवरों को हिदायत दी है। सुधार नहीं किया गया न्यायालय में पेश किया जाएगा।