इंदौर में दुकानदार निगल गए फुटपाथ, निगम ही तोड़ रहा नियम
इंदौर। महू नाका पहुंचते ही चौड़ी-चौड़ी सड़कें नजर आती हैं। स्वत: ही स्वच्छ और विकसित शहर की तस्वीर उभर कर आती है, परंतु जैसे ही थोड़ा आगे बढ़ते हैं, सड़क के दोनों तरफ पसरा अतिक्रमण आंखों में खटकने लगता है। कई जगह तो रेस्त्रां और दुकान संचालक पूरा फुटपाथ ही निगल गए। आश्चर्य है अधिकारियों और नेताओं की सायरन लगी गाड़ियों को देखकर, मजमा तो रोज जमाते हैं लेकिन शायद उन्हें शहर की बिगड़ती सूरत नजर नहीं आती।
शहर की तस्वीर सुंदर दिखाने के लिए नगर निगम ने दीवारों पर रंग-रोगन कर दिया। नालों पर पुलिया बना कर शहर की बेकार तस्वीर को ढंक दिया। मजाल है कि चौराहे पर कचरा नजर आ जाए। सफाई मित्र दिनरात सफाई में जुटे रहते हैं, लेकिन जिम्मेदार और समझदार ही फुटपाथों पर कब्जा जमाए हुए हैं। महूनाका (उषा नगर) पर बस स्टाप के समीप नगर निगम ने फुटपाथ पर ही सार्वजनिक शौचालय तक बना दिया है। शौचालय की आड़ में ठेले भी खड़े हो जाते हैं। थोड़ा आगे बढ़ने पर सच्चिदानंद नगर आता है। यहां स्कूटर और मोटर साइकिल के शोरूम हैं। तीनों शोरूम फुटपाथ पर ही व्यवसाय करते हैं। शोरूम से ज्यादा गाड़ियां फुटपाथ पर सजा रखते हैं। जो सामान अंदर जमा होना चाहिए, दुकानदारों ने उसकी बाहर प्रदर्शनी लगा रखी।
इधर भी कब्जा, उधर भी कब्जा
नरेंद्र तिवारी मार्ग पर जगह-जगह रेस्त्रां और कैफे खुल गए हैं। ज्यादातर ने फुटपाथ पर कुर्सियां लगा रखी हैं। एक सैंडविच दुकान के संचालक ने सड़क के दोनों तरफ कब्जा कर रखा है। इसी तरह मनभावन प्लाजा (बैंक कालोनी) में भी एक दुकान संचालक बाहर ही ग्राहकों को बैठाता है। यहां युवक-युवतियों की आवाजाही होती है। फुटपाथ पर भीड़ के कारण असहज स्थिति भी बनती रहती है।
शोरूम संचालकों ने सड़क पर लगाए डमी
क्रांति कृपलानी नगर में रेडिमेड कपड़ों के शोरूम संचालकों ने फुटपाथ को कब्जे में कर लिया है। उनके डमी फुटपाथ पर ही जमे रहते हैं। पथिकों को कभी भान नहीं होता कि नगर सरकार ने उनके पैदल चलने के लिए फुटपाथ भी बनाए हैं। अन्नपूर्णा मंदिर के पास भी यही स्थिति है। पास में एसीपी का दफ्तर है, लेकिन मजाल है कि दुकानदार, हाथठेला वाले या वाहनों पर दुकानें सजाने वाले सड़कों और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने से बाज आ जाएं। वे बेखौफ सड़कों पर ही धंधा करते हैं। यातायात पुलिस और नगर निगम की धमक इतनी है कि इस सड़क पर तीन किमी के क्षेत्र में एक भी जगह ऐसी नहीं, जहां पथिक आसानी से फुटपाथ पर चल सकें। क्षेत्र में बैंक, कोचिंग, स्कूल और कालेज होने के कारण आवाजाही ज्यादा होती है, परंतु फुटपाथ की तरफ कोई ध्यान नहीं देता। मिश्र नगर स्थित श्रद्धा अपार्टमेंट के बाहर फुटपाथ पर अवैध कब्जे की समस्या है।
ट्रैफिक पुलिस ने नोटिस भेजे
महू नाका से अन्नपूर्णा नगर तक फुटपाथ पर अतिक्रमण की शिकायतें मिली हैं। कई बार कार्रवाई भी हुई है। ट्रैफिक पुलिस ने रुक्मणि हीरो, मंगलम बजाज, रोयल इन्फील्ड, होंडा शोरूम, यजदी शोरूम के संचालकों को नोटिस भी भेजे हैं। वीआइपी ड्यूटी के कारण आगे कार्रवाई नहीं हो सकी। जल्द ही अभियान शुरू होगा। – अजीतसिंह चौहान, एसीपी ट्रैफिक
लगातार मुहिम चलाएंगे
अन्नपूर्णा क्षेत्र में फुटपाथ पर अतिक्रमण की शिकायतें मिली हैं। अतिक्रमण के विरुद्ध योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करेंगे। दिक्कत यह कि कार्रवाई के तुरंत बाद भी अतिक्रमण हो जाता है। कोशिश करेंगे कि सतत मुहिम चलाई जाएं। – बाबू कल्याणे, सहायक रिमूवल अधिकारी नगर निगम