भोपाल : फायर आडिट, प्रशिक्षण सब ठप ..!

 फायर आडिट, प्रशिक्षण सब ठप, इसलिए नहीं बुझ पाती आग …

 शासकीय भवनों में तैनात सुरक्षाकर्मी आग लगने जैसी आपात परिस्थितियों में नहीं संभाल पाते हालात।

भोपाल। सतपुड़ा भवन में लगी आग बड़ी इमारतों में लगने वाली पहली बड़ी आग नहीं थी। इससे पहले भी सायबर मुख्यालय, विंध्याचल भवन आदि में आग लग चुकी है, लेकिन इन पर मौजूदा सुरक्षाकर्मियों या फायर ब्रिगेड ने समय रहते काबू पा लिया था। इस वजह से एक बड़ी आगजनी की घटना को रोका गया, लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हो सका। सतपुड़ा भवन में भी छोटी आग लगी थी, लेकिन इस पर न तो सुरक्षाकर्मी काबू पा सके और न ही फायर ब्रिगेड ने इसे समय रहते बुझाया। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कोरोना के बाद से इन भवनों में तैनात सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों को आग बुझाने संबंधी किसी तरह का कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया है। न ही इन भवनों में फायर आडिट हुआ है।
छोटी-छोटी आग से नहीं लिया सबक
गर्मी का मौसम हो या फिर ठंड का शार्ट सर्किट की वजह से कभी भी भवनों में आग भड़क जाती है। छोटी -छोटी आग मकान, दुकान और छोटे भवनों में अक्सर लगती रहती है। इसके बाद भी इन छोटी-छोटी आग की घटनाओं से जिम्मेदारों ने सबक नहीं लिया ओर पिछले कुछ सालों से शासकीय भवनों में फायर आडिट ही नहीं किया गया है। हालात यह है कि पर्यावास भवन हो या फिर अन्य बड़े भवन यहां लगे अग्निशमन यंत्र, आग बुझाने के अन्य उपकरण सभी धूल खा रहे हैं। इनको ताले में बंद कर रखा है, यदि समय-समय पर आडिट किया जाए तो इनकी स्थिति
जानना आसान होगी।
पहले दिया था प्रशिक्षण, होती थी माकड्रिल
कोरोना काल से पहले कभी-कभी शासकीय भवनों में आग बुझाने के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाता था। यह प्रशिक्षण फायर अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा दिया जाता था। इसके अलावा फायर अधिकारी अक्सर माकड्रिल भी करते थे, लेकिन अब यह सभी गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं। इसकी पोल सतपुड़ा में लगी भीषण आग ने खोलकर रख दी है।
कलेक्टर लेंगे बैठक, अब होगी समीक्षा
सतपुड़ा भवन में लगी आग के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी शासकीय विभागों, पुलिस, फायर, नगर निगम आदि के साथ बैठक लेने की तैयारी कर ली है। बैठक में वह शासकीय भवनों में आगजनी की घटना से निपटने के क्या इंतजाम हैं, कितने सुरक्षाकर्मी तैनात हैं जो आगजनी से निपटने में दक्ष हैं, इसके
अलावा समय-समय पर आडिट किया जाता है या नहीं जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *