मुखर्जी नगर हादसा : कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज …?
आपराधिक षड़यंत्र, लापरवाही से लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज ..
नई दिल्ली। मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में आग लगने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संचालकों के खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र रचने व उतावलेपन में लापरवाही बरतने से लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
उत्तर जिला पुलिस उपायुक्त जीतेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि मुखर्जी नगर में आईपीसी की धारा 336, 337, 338, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कोचिंग सेंटर ने सुरक्षा के इंतजाम को लेकर लापरवाही बरती थी, जिससे लोगों की जान जा सकती थी। आग लगने के बाद बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया। करीब दमकल की 10 गाड़ियां और 16 कैट एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं थीं। क्राइम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच में बिल्डिंग के भूतल पर लगे बिजली मीटर में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।