विधानसभा चुनाव: नामांकन का आखिरी दिन आज, महाराष्ट्र में फडणवीस, हरियाणा में हुड्डा भरेंगे पर्चा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. दोनों राज्यों में मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. दोनों ही राज्यों में अपनी सत्ता बचाए रखने के लिये बीजेपी का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन से होगा. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को खत्म हो रहा है जबकि 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को पूरा हो रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीट हैं. नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को होगी जबकि सात अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मई में बीजेपी को केंद्र में दूसरी बार मिली सत्ता के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. महाराष्ट्र में आठ करोड़ 95 लाख मतदाताओं के लिये 95,473 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे जबकि हरियाणा में करीब एक करोड़ 83लाख मतदाताओं के लिये 19,425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

आज कौन-कौन दाखिल करेगा नामांकन

1-नागपुर- फडणवीस का नामांकन आज

महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सुबह 10.30 बजे के करीब फडणवीस रिजर्व बैंक चौक से कलेक्टर ऑफिस तक एक रैली निकालेंगे और उसके बाद वह नामांकन दाखिल करेंगे. फडणवीस साउथ वेस्ट नागपुर सीट से चुनाव लड़ रहे है. नागपुर 6 विधानसभा सीटे है. फडणवीस के साथ बाकी 5 उम्मीदवार भी रहेंगे जो अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

2- रोहतक- हुड्डा का नामांकन आज

दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 10.30 बजे सांपला में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वह रोहतक जिले की गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. इसके बाद वह सांपला में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
·3- अंबाला- अनिल विज का नामांकन

वहीं हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज आज सुबह 10 बजे अम्बाला कैंट में नामांकन करेंगे.

4- सोनीपत- योगेश्वर दत्त का नामांकन

बरोदा से बीजेपी उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त सुबह 11 बजे गोहाना SDM ऑफिस में नामांकन दाखिल करेंगे, उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू मौजूद रहेंगे.

5- कुरुक्षेत्र- संदीप सिंह का नामांकन

हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह आज पिहोवा सीट से 10 बजे बीजेपी की तरफ से नामांकन दाखिल करेंगे. इसके अलावा BSF से बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव आज सुबह 11 बजे करनाल में JJP उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *