इंदौर की घटना को लेकर पुलिस का खाकी का भी मान है न अभियान
राजधानी के साथ अलग अलग जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यमों पर डीपी लगाकर अभियान चलाय है।
भोपाल, अनुशासन के लिए जानी जाने वाली प्रदेश पुलिस नाराज नजर आ रही है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर इंदौर के हटाए गए पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र भदौरिया के समर्थन में प्रदेश में खाकी का भी मान है न अभियान पुलिस कर्मियों ने शुरू कर दिया है।
राजधानी के साथ अलग अलग जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों ने इंटरनेट मीडिया के अलग – अलग माध्यमों पर डीपी लगाकर पुलिस समर्थन में अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर से शुरू हुआ यह अभियान अब धीरे – धीरे पूरे प्रदेश में पहुंच रहा है। पुलिसकर्मी अपनी डीपी पर इसका लोगों लगा रहे हैं। आम लोग भी उनके समर्थन में आ गए हैं और लोगों लगाकर उनका समर्थन दे रहे हैं।
हम बता दें कि इंदौर में नाइट कल्चर और नशाखोरी के विरोध में पलासिया इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया था, काफी समझाने के बाद भी यह नहीं मानें थे। बाद में पुलिस ने उन पर लाठियां बरसा दी थी। बाद में पूरे मामले को लेकर हल्ला मचा तो इंदौर के पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र भदौरिया का तबादला कर दिया था और पलासिया थाने के टीआइ संजय बैंस को लाइन हाजिर कर दिया गया था। उसके बाद इस मामले में पुलिस कर्मियों में शासन के प्रति नाराजगी थी। इस मामले में एडीजी विपिन माहेश्वरी को जांच करने के लिए इंदौर भेजा गया था, जांच रिपोर्ट कई अहम तथ्य सामने आ रहे हैं। उनकी रिपोर्ट जल्द ही शासन के पास पहुंचने वाली है।
24 घंटे में बढ़ने लगा अभियान
इस अभियान को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों ने काफी नाराजगी है। इसको लेकर खाकी का भी मान है न नाम देकर यह इंटरनेट मीडिया पर अभियान खड़ा किया जा रहा है। हालांकि अभी यह प्रदेश के जिलों में ही आरक्षक से निरीक्षक तक ही इसे अपना समर्थन दे रहे हैं। आगे देखते क्या सामने आता है।