इंदौर । जिला प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए 13 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया। ग्राम बारोली में निजी भूमि पर अवैध खनन का मामला सामने आया था। इसमें छह लोगों पर अवैध खनन का प्रकरण कायम किया गया था। दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद अवैध खनन के मामले में दोगुना जुर्माना लगाया गया।

अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर की कोर्ट ने मल्हारगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारोली में निजी भूमि पर अवैध मुरम के खनन के मामले में छह आरोपितों पर 13 करोड़ 39 लाख 74 हजार 560 रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना भूमि स्वामी संजय शुक्ला निवासी जिंसी, वाहन मालिक वीरसिंह चौहान नंदबाग, प्रतीक कौशल गरीब नवाज कालोनी, हरिनारायण नरवरिया नंदबाग, प्रदीप चौहान कमला नेहरू नगर, शुभम ठाकुर टिगरिया बादशाह पर लगाया गया है।
शिकायत के बाद विभाग ने की कार्रवाई

ग्राम बारोली में अवैध खनन के मामले में शिकायत के बाद विभाग ने कार्रवाई की थी। मौके पर मुरम का अवैध खनन पाया था। मामले में 6 करोड़ 69 लाख 87 हजार 280 रुपये का अर्थदंड आरोपित हुआ। दस्तावेजों जांचने के बाद अवैध खनन प्रमाणित होने पर दोगुनी राशि का जुर्माना लगाया गया।