इंदौर : अवैध खनन करने पर 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का लगाया जुर्माना
इंदौर । जिला प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए 13 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया। ग्राम बारोली में निजी भूमि पर अवैध खनन का मामला सामने आया था। इसमें छह लोगों पर अवैध खनन का प्रकरण कायम किया गया था। दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद अवैध खनन के मामले में दोगुना जुर्माना लगाया गया।
शिकायत के बाद विभाग ने की कार्रवाई
ग्राम बारोली में अवैध खनन के मामले में शिकायत के बाद विभाग ने कार्रवाई की थी। मौके पर मुरम का अवैध खनन पाया था। मामले में 6 करोड़ 69 लाख 87 हजार 280 रुपये का अर्थदंड आरोपित हुआ। दस्तावेजों जांचने के बाद अवैध खनन प्रमाणित होने पर दोगुनी राशि का जुर्माना लगाया गया।