ग्वालियर : बनने के कुछ दिन बाद ही उखड़ने लगी लाखों की लागत से बनी सड़कें

निगम मुख्यालय के पास ही ऐसे हालात फिर भी अफसर बेखबर

बनने के कुछ दिन बाद ही उखड़ने लगी लाखों की लागत से बनी सड़कें
ग्वालियर. शहर में इन दिनों सड़क निर्माण का कार्य जोरशोर से चल रहा है। हाल ही में 5 नई सड़कों के लिए भी स्वीकृति मिल चुकी है। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले शहर की सड़कों के गड्ढे भरना है। लेकिन इस जल्दबाजी में सड़क का निर्माण नियमों का मुताबिक नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते यह सड़कें घटिया स्तर की बनाई जा रही है। हाल ही में बनी कुछ सड़कों पर से तो गिट्टी तक उखड़ने लगी है। वहीं कई जगह से सड़कें टूटने लगे हैं। वहीं इस ओर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदकर बैठे हुए हैं। माना जा रहा है कि सड़क निर्माण में चल रही अनियमितता में निगम के जिम्मेदार भी मिले हैं, तभी तो इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
जनकगंज: दो महीने में ही सड़क की हालत बदतर
हाल ही में जनकगंज में सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन यह निर्माण बहुत ही घटिया स्तर पर किया गया है। सड़क पर कई स्थानों से बारीक जीरा गायब है। सड़क पर से मोटी गिट्टीयां निकल आई हैं। इससे पता चलता है कि निर्माण कितना घटिया स्तर पर किया गया है।
बैजाताल: जगह-जगह से टूटने लगी सड़क
कुछ माह पहले ही बैजाताल पर सड़क निर्माण किया गया था। लेकिन अब इस सड़क के हालत भी खस्ता हो चली है। कई स्थानों पर सड़क कि किनारे टूटने लगे हैं। अगर इस घटिया स्तर पर काम किया गया है तो बारिश के मौसम में यह सड़क जल्दी टूटने लगेगी।
जिम्मेदार इंजीनियरों पर होना चाहिए कार्रवाई
सड़क निर्माण के दौरान इंजीनियर की भी बड़ी भूमिका रहती है। सड़क निर्माण घटिया स्तर का होना पर ठेकेदार के साथ-साथ जिम्मेदार इंजीनियर व अन्य संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।
आम जनता का पैसा बह जाएगा पानी में
सड़क निर्माण के दौरान जिस घटिया स्तर का काम चल रहा है। उससे माना जा रहा है कि पहली ही बरसात में आमजन का पैसा पानी में बह जाएगा। शहर के लोगों से विभिन्न मदों में टैक्स वसूलने से आई राशि से ही विकास कार्य होते हैं। लेकिन यह इतने घटिया होंगे तो आमजन को इससे कोई फायदा नहीं मिल सकेगा।

बाल भवन रोड: हर रोज गुजरते हैं अफसर फिर घटिया निर्माण
बाल भवन रोड से हर रोज नगर निगम अफसरों का निकलना होता है। इसके बाद भी सड़क बनने के कुछ समय बाद ही किनारों से उखड़ने लगी है। बारिश के दिनों में तो सड़कों से गिट्टी निकलने लगेगी। इस ओर भी किसी का ध्यान नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *