जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हमला, नागरिकों की भीड़ पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 10 घायल
अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ है. यहां डीसी दफ्तर के बाहर नागरिकों की भीड़ पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका है. हमले में दस लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी लोगों में एक ट्रैफिक पुलिस का जवान और एक पत्रकार भी शामिल है. पुलिस की तरफ से हमलावर आतंकियों की धर पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
करीब 11 बजे फेंका गया ग्रेनेड
एक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में कड़ी सुरक्षा वाले परिसर के बाहर सुरक्षा गश्ती दल पर सुबह करीब 11 बजे ग्रेनेड फेंका गया. उन्होंने बताया कि ग्रेनेड का निशाना चूक जाने के कारण वह सड़क के पास ही फट गया, जिससे वहां गुजर रहे करीब दस लोग घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
आतंकवादियों की तलाश जारी
हमले के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है. इस हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.