मणिपुर के रिलीफ कैंप में हिंसा प्रभावितों से मिले राहुल गांधी ..!

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हिंसाग्रस्त मणिपुर के दौरे पर गए हैं. उनकी इस यात्रा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे पर जोरदार हमला बोला.

मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार (29 जून) को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. राहुल गांधी के मणिपुर पहुंचने के बाद काफी हंगामा हुआ. जब वे राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर जा रहे थे तो पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया. इसके कुछ घंटे बाद राहुल गांधी ने चुराचांदपुर में राहत शिविर का दौरा किया. इस बीच कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया है कि बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में राहुल गांधी की यात्रा को विफल करने का प्रयास कर रही है. जानिए मणिपुर हिंसा से जुड़ी बड़ी बातें.

1. कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार सुबह इंफाल पहुंचे थे. वह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वे राहत शिविरों का दौरा करने के साथ-साथ इंफाल व चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत भी करेंगे. राहुल गांधी जब राहत शिविरों का दौरा करने के लिए चुराचांदपुर जा रहे थे तो उनके काफिले को बिष्णुपुर में पुलिस ने रोक दिया.

2. पूर्व कांग्रेस सांसद के काफिले को रोकने के दौरान काफी हंगामा भी हुआ. जिसके बाद कांग्रेस नेता इंफाल वापस लौटे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर गए. राहुल गांधी ने चुराचांदपुर जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया. एयरपोर्ट के एक सूत्र ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी हेलीकॉप्टर में उनके साथ थे.

3. राहुल गांधी ने चुराचांदपुर में एक स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में बच्चों के साथ खाना भी खाया. राहुल गांधी ने इसी बीच ट्वीट किया कि मैं मणिपुर के अपने सभी भाइयों और बहनों को सुनने आया हूं. सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्यार कर रहे हैं. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है. मणिपुर को उपचार की जरूरत है. शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए.

 

4. बिष्णुपुर के एसपी हेइसनाम बलराम सिंह ने कहा कि जमीनी हालात को देखते हुए हमने उन्हें (राहुल गांधी को) आगे बढ़ने से रोका और हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर जाने की सलाह दी. पहाड़ी इलाकों की ओर जाने पर वीआईपी पर ग्रेनेड से हमला होने की आशंका है. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था. राहुल गांधी के काफिले को रोकने के बाद बिष्णुपुर में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के काफिले को रोकने का आदेश मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की ओर से आया था क्योंकि हर कोई उनका स्वागत कर रहा था.

5. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया कि डबल इंजन वाली विनाशकारी सरकारें राहुल गांधी की लोगों तक पहुंच को रोकने के लिए निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं. ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन है. वह राहत शिविरों में पीड़ित लोगों से मिलने जा रहे थे, पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई है. उन्होंने राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है. मणिपुर को शांति की जरूरत है, टकराव की नहीं.

6. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मोदी सरकार राहुल गांधी को रिलीफ कैंप्स का दौरा करने और इंफाल के बाहर लोगों से बातचीत करने से रोक रही है. उनका दो दिवसीय मणिपुर दौरा भारत जोड़ो यात्रा की भावना के अनुरूप है. प्रधानमंत्री अपने लिए मणिपुर को लेकर न कुछ कहना और न ही कुछ करना चुन सकते हैं, लेकिन मणिपुरी समाज के सभी वर्गों को सुनने और उनके दुःख दर्द को समझने के राहुल गांधी के प्रयासों को क्यों बाधित किया जा रहा है.

7. मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने कहा कि राहुल गांधी का मोइरांग दौरा रद्द हो गया है. प्रशासन ने उन्हें न तो सड़क से और न ही हवाई रास्ते से मोइरांग आने की इजाजत दी. वह सिर्फ चुराचांदपुर में ही हिंसा प्रभावित लोगों से मिल सके. वह इंफाल लौट रहे हैं और रात में वहीं आराम करेंगे. ये स्पष्ट नहीं है कि वह कल के लिए निर्धारित अपनी यात्राओं को जारी रख पाएंगे या नहीं. मणिपुर के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने कहा कि इस तरह की तानाशाही से हमारे लोकतंत्र का क्या हश्र होगा. उसका ये एक नमूना है. ये तानाशाही है. हम यहां राजनीतिकरण करने नहीं आ रहे. हम सिर्फ पीड़ित लोगों से मिलने आए हैं.

8. राहुल गांधी के मणिपुर पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही गोलीबारी भी हुई. कंगपोकपी जिले के हरओठेल गांव में गुरुवार सुबह कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी अब बंद हो गई. सुबह करीब पौने छह बजे बंदूकधारियों ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मणिपुर में आरक्षण को लेकर मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

9. कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी की ओर से भी पलटवार किया गया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी जिस जिद के साथ मणिपुर गए हैं वो जिद उचित नहीं है. संवेदनशीलता जिद से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. जब मणिपुर में हालात ऐसे हैं तो थोड़ी संवेदनशीलता होनी चाहिए, जिद नहीं. हम एक लोकतांत्रिक देश हैं, राहुल गांधी को मणिपुर जाने से किसी ने नहीं रोका, लेकिन राज्य में प्रशासन ने कहा कि राहुल गांधी के मणिपुर दौरे की खबर के बीच बहुत विरोध प्रदर्शन हुआ है. मणिपुर की स्थिति विरासत के मुद्दे के कारण है, जिसमें कांग्रेस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

10. बीजेपी नेता ने कहा कि ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी के दौरे का बहिष्कार करने की मांग की और उन विरासती मुद्दों को गिनाया. कई नागरिक समाज संगठनों ने भी आह्वान किया था कि राहुल गांधी को मणिपुर आकर चिंगारी नहीं भड़कानी चाहिए. राहुल गांधी का व्यवहार बेहद गैरजिम्मेदाराना है. मैंने हमेशा कहा है कि राहुल गांधी और जिम्मेदारी कभी साथ-साथ नहीं चलते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *