ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण के लापरवाह अधिकारियों पर गिर सकती है गाज …!
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में कई लापरवाही के प्रकरणों को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों पर गाज गिरने वाली है। 11 जुलाई को लखनऊ में होने बोर्ड बैठक में इन अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। इनमें कई निलंबित हो सकते हैं और कई की संविदा समाप्त कर दी जाएगी। इसके अलावा एक अन्य मामलें में यीडा के पूर्व प्रबंधक के खिलाफ भी शासन को फिर से चिट्ठी लिखी जाएगी और उसकी वजह से हुए नुकसान की भरपाई अधिकारी के वेतन से की जाएगी।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें यीडा के अधिकारी-कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आई है। इन अधिकारियों की वजह से यमुना प्राधिकरण को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अब ऐसे अधिकारियों के खिलाफ प्राधिकरण और शासन मिलकर चाबुक चलाने की योजना बना रहा है। इसमें कई अधिकारियों की संविदा समाप्त होगी तो कुछ का निलंबित होना तय माना जा रहा है। इस खबर के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल है। उधर, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में तीन ऐसे मामले लंबित चल रहे हैं, जिनकी वजह से प्राधिकरण को नुकसान हुआ है। एक मामले में पूर्व प्रबंधक के खिलाफ वसूली का नोटिस जारी कर रखा है। अब इस तरह के दो और प्रकरणों में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है।