इंदौर : भूमाफिया चंपू अजमेरा और आर्जव की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से कोर्ट का इन्कार
भूमाफिया चंपू अजमेरा और आर्जव की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से कोर्ट का इन्कार
चंपू अजमेरा के बेटे आर्जव ने याचिका दायर कर बाणगंगा थाने में दर्ज केस में गिरफ्तारी रोकने की मांग की थी।
इंदौर । भूमाफिया चंपू अजमेरा के बेटे आर्जव ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर बाणगंगा पुलिस थाने में दर्ज प्रकरण में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। कोर्ट ने फिलहाल किसी तरह की रोक लगाने से इन्कार करते हुए सुनवाई आगे बढ़ा दी है।
त्रिशाला संस्था मामले में दीपक मद्दा पर प्रकरण दर्ज
भूमाफिया दीपक मद्दा, रवींद्र बम और जयंत बम पर त्रिशाला गृह निर्माण सहकारी संस्था मामले में तिलक नगर पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर संस्था सदस्य को पहले से बेचा गया प्लाट अन्य को बेच दिया।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे को बेच दिया प्लाट
चाणक्यपुरी निवासी सिद्धार्थ पोखरना ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने वर्ष 2000 में संस्था की पीपल्याहाना स्थित कालोनी में एक लाख दो हजार रुपये में प्लाट नं. 147 खरीदा था। आरोपितों ने रसीद भी दी थी। आरोपित कालोनी आइडीए की स्कीम 140 में शामिल होने की बात कहकर रजिस्ट्री टालते रहे। 2009-10 में फरियादी ने सहकारिता विभाग से कालोनी की सदस्यता सूची निकाली तो उसमें उसका नाम शामिल था, मगर 2016-17 की सूची में से गायब हो गया। आरोपितों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फरियादी की सदस्यता समाप्त कर दी। बाद में प्लाट अन्य को बेच दिया।