न्यू नोएडा: मिक्स मॉडल पर होगा जमीनों का अधिग्रहण
न्यू नोएडा: मिक्स मॉडल पर होगा जमीनों का अधिग्रहण
– एसपीए की ओर से न्यू नोएडा का दिया गया प्रजेंटेशन, जमीन अधिग्रहण के तीन मॉडलों पर हुआ मंथन
नोएडा। दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र (डीएनजीआईआर) या न्यू नोएडा का जमीन अधिग्रहण मिक्स मॉडल पर होने की संभावना बढ़ गई है। शुक्रवार शाम को स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट (एसपीए) के प्रजेंटेशन में तीन मॉडलों पर चर्चा हुई। प्राधिकरण की ओर से तीनों मॉडलों को मिक्स करने के बाद मास्टर प्लान लाने को कहा गया है। एक-दो बैठकों में प्लॉन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
दरअसल एसपीए ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। लेकिन प्राधिकरण हर बार इससे असंतुष्ट नजर आ रहा है। कई बार की मशक्कत के बाद एसपीए ने तैयार किए गए मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन शुक्रवार को दिया। इसमें उनकी ओर से तीन तरह से जमीन अधिग्रहण के मॉडल पर चर्चा की गई। नोएडा प्राधिकरण की ओर से जिन मॉडलों पर मंथन किया गया। उसमें सबसे पहले लैंड पूलिंग से जमीन अधिग्रहण करने पर बातचीत हुई। हालांकि मास्टर प्लान में यह स्पष्ट नहीं है कि जिन किसानों की जमीन ली जाएगी। उनको कितने प्रतिशत का फायदा दिया जाएगा। इसमें किसानों को 25, 30 और 40 प्रतिशत फायदा दिलाने पर मंथन किया गया। इसके अलावा यह भी तय हुआ कि प्राधिकरण खुद ही पूरे न्यू नोएडा को विकसित कर दे और जमीन अधिग्रहण करने के बाद उसकी बिक्री की जाए। वहीं तीसरे तरीके में बड़े-बड़े ग्रुप को जमीन देने पर भी बात की गई। इसमें वही ग्रुप पूरी जमीन को विकसित करेंगे। इसमें नोएडा प्राधिकरण को भी करीब 20 प्रतिशत का राजस्व मिलने की संभावना जताई गई।
नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग के अधिकारियों की ओर से गुजरात जाकर जमीन अधिग्रहण के मॉडलों का अध्ययन किया गया। इसकी भी एक रिपोर्ट सीईओ को भेजी गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर भी बैठक में चर्चा हुई। अध्ययन का मकसद यह तय करना था कि कहां के जमीन अधिग्रहण का मॉडल सबसे बेहतर है।
बोर्ड में ले जाना है प्लान
न्यू नोएडा का मास्टर प्लान और मॉडल पर अंतिम फैसला होने के बाद पूरे प्रस्ताव को अगली बोर्ड बैठक में ले जाया जाएगा। इसके बाद इसे विकसित करने की कवायद शुरू हो जाएगी।
न्यू नोएडा फैक्ट फाइल
-21 हजार हेक्टेयर में बसाया जाएगा
-8811 हेक्टेयर होगा औद्योगिक क्षेत्र
-8500 करोड़ होगा पहले चरण में खर्च
-40 हजार करोड़ होगा पहले चरण में निवेश
-50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
-1000 हजार करोड़ का बजट नोएडा प्राधिकरण ने किया है पास