जीवनयापन के लिए सबसे महंगा देश है ..?
जीवनयापन के लिए सबसे महंगा देश है बरमूडा, भारत और अमेरिका का क्या है हाल? युद्धग्रस्त रूस को मिला 110वां स्थान
The most expensive places to live बरमूडा रहने योग्य सबसे महंगा देश है। हालांकि वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक टॉप 10 देशों में भारत का नाम शामिल नहीं है। वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने 140 देशों का आंकड़ा जारी किया है जिसमें पाकिस्तान को सबसे निचला पायदान हासिल हुआ है। भारत की बात की जाए तो उसे 138वां स्थान प्राप्त हुआ है।